शहर के मॉडल बूथों पर बिछेगा रेड कार्पेट, उत्सवी माहौल में वोट करेंगे मतदाता
आज मतदान के लिए शहर में बनाये गये एक दिव्यांगजन, दो महिला, एक युवा व दो मॉडल बूथ
= आज मतदान के लिए शहर में बनाये गये एक दिव्यांगजन, दो महिला, एक युवा व दो मॉडल बूथ भभुआ सदर. रास्ते पर बिछा रेड कार्पेट, मुख्य गेट पर सजे गुब्बारे और मुख्य गेट से अंदर बूथ तक जाने के रास्ते में की गयी सजावट, वोट देने जाने के दौरान अगर आपका इस तरह से स्वागत होगा तो आपको कैसा लगेगा, जबकि यह कोरी कल्पना नहीं है. जिले में हो रहे विधानसभा चुनाव में मॉडल बूथों पर हर बार की तरह इस बार भी कुछ इसी तरह का नजारा मतदाताओं को देखने को मिलने वाला है. मॉडल बूथ इस बार मतदाताओं को पूरी तरह से उत्सवी माहौल का अहसास करायेंगे. आज होनेवाले मतदान को लेकर वैसे तो मूलभूत सुविधाएं हर मतदान केंद्र पर मौजूद रहेंगी, लेकिन मॉडल बूथ और शहर के शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय में बनाये गये पिंक बूथ व आदर्श बूथ का आकर्षण कुछ खास होगा. शहरी क्षेत्र में एक दिव्यांगजन, दो महिला, एक युवा और दो मॉडल बूथ बनाये गये हैं. दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए वार्ड 16 स्थित राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हीलचेयर और हेल्प डेस्क आदि की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. = महिलाओं के लिए महिला कॉलेज में बनाया गया पिंक बूथ इसी प्रकार महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए शहर में दो पिंक बूथ स्थापित किये गये हैं. शहर के शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय के कमरा नंबर 12 और 13 में यह मतदान केंद्र होंगे, जिनके बूथ नंबर 175 और 176 हैं. इन मतदान केंद्रों पर संपूर्ण मतदान कार्य केवल महिला अधिकारियों व कर्मियों द्वारा संपन्न कराया जायेगा. युवाओं को चुनाव प्रक्रिया से जोड़ने के उद्देश्य से एक युवा मतदान केंद्र भी बनाया गया है, जो वार्ड नंबर सैट के नगरपालिका मध्य विद्यालय में स्थापित है. इसके अलावा मतदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र दो मॉडल बूथ होंगे. यह मतदान केंद्र भी शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय के कमरा नंबर 22 और 25 में बनाये गये हैं. इनका बूथ संख्या 177 और 178 हैं. इन मॉडल बूथ पर साफ-सफाई, साज-सज्जा और सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की गयी है, ताकि मतदाता उत्साहपूर्वक मतदान में भाग ले सकें. इस तरह जिला प्रशासन ने भभुआ विधानसभा क्षेत्र में मतदान को न केवल पारदर्शी बल्कि प्रेरक अनुभव वाला बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. = भभुआ विधानसभा क्षेत्र में 280564 मतदाता भभुआ अनुमंडल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, भभुआ विधानसभा क्षेत्र में आज कुल मिलाकर 280564 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए 226 भवनों में 354 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं. इनमें मतदाताओं की सुविधा, सुगमता और सहभागिता बढ़ाने के लिए कई बूथों को विशेष श्रेणी में शामिल किया गया है. इन मतदान केंद्रों पर भभुआ विधानसभा क्षेत्र के 280564 मतदाता आज 11 नवंबर को मतदान करेंगे. इनमें पुरुष मतदाता 148397, महिला मतदाता 131362 थर्ड जेंडर और 803 सर्विस वोटर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
