शत-प्रतिशत मतदान के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने चलाया जनजागरण अभियान

# कुदरा प्रखंड की दर्जनों पंचायतों में दिया संदेश पहले मतदान, फिर जलपान

By VIKASH KUMAR | November 9, 2025 4:54 PM

# कुदरा प्रखंड के दर्जनों पंचायतों में दिया संदेश पहले मतदान, फिर जलपान कुदरा. रविवार को लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की लोकमत परिष्कार टोली द्वारा कुदरा प्रखंड की विभिन्न पंचायतों व गांवों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जनजागरण अभियान चलाया गया. टोली के स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया और आग्रह किया कि पहले मतदान, फिर जलपान. यह अभियान नगर पंचायत कुदरा सहित सकरी, डिहरा, पंचपोखरी, मोकरम, बेरुवार, चुडुई, मुजियां, गुरुडा, चनवख, तरहनी, हरिदासपुर, मेऊडा, रामपुर, बिरो, डेरवां, देव कलि, भटौली, पुरुषोत्तिमपुर व सहजपुरा ग्रामों में सक्रिय रूप से संचालित किया गया. उक्त अवसर पर खंड संयोजक रविशंकर वर्मा ने कहा कि लोकतंत्र की वास्तविक शक्ति जनता के मत में निहित है. मतदान केवल अधिकार नहीं, अपितु एक राष्ट्रीय कर्तव्य है. सह संयोजक डॉ सुमित कुमार ने कहा कि मतदान करना देशवासियों का नैतिक दायित्व भी है. राष्ट्रहित में मत देना समाज की जागरूकता और उत्तरदायित्व का प्रतीक है. इधर, ग्रामवासियों में भी उत्साह दिखा, टोली सदस्य माननीय संजय रस्तोगी, निरंजन कुमार, प्रेम चौधरी एवं अंकित गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने जनजागरण अभियान में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है