Kaimur news : भाजपाइयों ने हर घर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को किया जागरूक
तिरंगा यात्रा कुदरा से प्रारंभ होकर भभुआ शहर का किया भ्रमण, भाजपा कार्यकर्ताओं ने बगैर हेलमेट पहने निकाली बाइक रैली
भभुआ नगर. 15 अगस्त के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले के भाजपा कार्यकर्ता व श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे के नेतृत्व में बुधवार को कुदरा प्रखंड से यात्रा निकाली गयी. भाजपा कार्यकर्ता कुदरा प्रखंड से बाइक व मोटर गाड़ियों पर सवार होकर पुसौली मोहनिया होते हुए भभुआ पहुंचकर पूरे शहर को भ्रमण किया. शहर में सड़क पर उतरकर श्रम संसाधन मंत्री ने लोगों को हर घर तिरंगा फहराने के लिए संदेश देते हुए जागरूक किया. तिरंगा यात्रा में शामिल मंत्री संतोष सिंह ने भी लोगों से हर घर तिरंगा फहराने काे लेकर अपील की. खास बात तिरंगा यात्रा के दौरान यह देखने को मिला कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिना हेलमेट पहने बाइक रैली निकाली. इतना ही नहीं पीछे बैठ लोग बाइक पर खड़े होकर नारे लगा रहे थे. गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में देश भर में नौ अगस्त से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान जारी है. इस अभियान के तहत एक विशेष आयोजन किया जाना है. ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत तमाम कार्यक्रम जिले में आयोजित किये जा रहे हैं. मौके पर तिरंगा यात्रा में भभुआ विधायक भरत बिंद, मोहनिया विधायिका संगीता कुमारी, दुर्गेश चौबे, प्रेम पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल सहित भाजपा के कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
