Kaimur News : भभुआ नगर पर्षद क्षेत्र के सभी वार्डों में 16 से चलेगा जनसंवाद अभियान
बिहार सरकार के नगर विकास व आवास विभाग ने नगर निकायों के विस्तारित क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने की योजना बनायी है. इसके तहत भभुआ नगर पर्षद क्षेत्र के 25 वार्डों के विस्तारित क्षेत्रों में नगर जनसंवाद का आयोजन होगा.
भभुआ सदर. बिहार सरकार के नगर विकास व आवास विभाग ने नगर निकायों के विस्तारित क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने की योजना बनायी है. इसके तहत भभुआ नगर पर्षद क्षेत्र के 25 वार्डों के विस्तारित क्षेत्रों में नगर जनसंवाद का आयोजन होगा. नगर पर्षद क्षेत्र के वार्डों के विस्तारित क्षेत्रों में जनसंवाद कार्यक्रम 15 अप्रैल से शहर के वार्ड एक से शुरू होगा और आगामी महीने के 16 मई को वार्ड 25 में खत्म होगा. इसको लेकर नगर पर्षद भभुआ ने अपने विस्तारित क्षेत्रों के वार्डों में नगर जनसंवाद के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है. कार्यक्रम के दौरान नगर पर्षद के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, सिटी मिशन मैनेजर, कर संग्राहक सहित नप के कर्मी, विस्तारित क्षेत्र के वार्ड पार्षद मौजूद रहेंगे, तो कार्यक्रम की निगरानी के लिए डीएम सावन कुमार ने वरीय उपसमाहर्ता गौरव कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया है. जनसंवाद में विस्तारित क्षेत्र के लोग भी शामिल होंगे, जो बतायेंगे कि उनके क्षेत्र में कौन सा विकास का कार्य नहीं हुआ है और कौन से विकास कार्य की तत्काल जरूरत है. जनसंवाद में विकास कार्य की उठी बातों को अधिकारी व कर्मचारी सूचीबद्ध करेंगे व उक्त सूची को तीन दिनों के अंदर डीएम को सौंपेंगे. इसके बाद विस्तारित क्षेत्र में विकास कार्य की रूपरेखा बनाकर उसका नगर पर्षद द्वारा बोर्ड से पास कराने के बाद क्रियान्वयन के लिए नगर विकास विभाग को भेजा जायेगा. कार्यक्रम में नगर पर्षद चिह्नित स्थल पर टेंट, कुर्सी, टेबल आदि के साथ पेयजल की भी व्यवस्था करेगी. इसके अलावा जन संवाद कार्यक्रम में जन सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार भी नगर पर्षद द्वारा कराया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी गली, मुहल्लों की समस्याओं को रख सकें. = जनसंवाद में इन समस्याओं पर हो लोग रख सकते है अपनी बात 15 अप्रैल से शहर में शुरू हो रहे जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान विस्तारित क्षेत्र में आवासीय भवन बनाकर रहनेवाले लोग और वार्ड पार्षद सड़क, नाला, पार्क, स्ट्रीट लाइट, घाट, मोक्षधाम, वाटर ड्रेनेज, जलापूर्ति, सीवरेज, शौचालय, डस्टबिन आदि की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग कर सकते हैं. इसके उपरांत जनसंवाद में सूचीबद्ध योजनाओं के महत्व को देखते हुए डीएम स्वीकृति देंगे. योजनाओं को तेज गति से पूर्ण करने के लिए 15 दिनों के अंदर तकनीकी मूल्यांकन और प्रशासनिक स्वीकृति मिलेगी. जिसकी राशि नगर विकास व आवास विभाग अपने विभिन्न मदों से देगा. इसके अलावा नगर पर्षद अपने आंतरिक स्रोतों से अर्जित आय से करायेंगे. वार्ड एक में अष्टभुजी मंदिर से शुरू होगा जनसंवाद जनसंवाद का कार्यक्रम 16 अप्रैल को वार्ड एक स्थित अष्टभुजी मंदिर से शुरू होगा, जहां सेमरिया बस्ती व हनुमान नगर, गांधी कुष्ट निवारण के समीप रहनेवाले लोग अपनी बातों को रखेंगे. 17 अप्रैल को वार्ड दो में कुशवाहा मुहल्ला में जनसंवाद आयोजित होगा, जहां कुशवाहा मुहल्ला आजाद नगर के पीछे रहनेवाले और सुंदर नगर कॉलोनी नयी बस्ती के लोग अपनी बात रखेंगे. इसी प्रकार से सभी वार्डों के विस्तारित हुए क्षेत्रों में भी जनसंवाद का कार्यक्रम होगा. सबसे अंतिम दिन 16 मई को वार्ड 25 में जनसंवाद होगा, जहां सामुदायिक भवन पर लोग पहुंचकर अपनी बातों और समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखेंगे. = प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा योजनाओं का चयन 16 अप्रैल से शुरू हो रहे जनसंवाद कार्यक्रम के संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में 15 अप्रैल से 16 मई तक नगर जनसंवाद कार्यक्रम चलाया जाना है. नोडल पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता गौरव कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर जनसंवाद आयोजित होगा. इस जनसंवाद में पार्षद, नगर सभापति व उप मुख्य पार्षद भी उपस्थित रहेंगे. जनसंवाद में जनता द्वारा लिये गये सुझाव के आधार पर योजनाओं की प्राथमिकता तैयार करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
