24 सितंबर को सीएम के संभावित कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर

KAIMUR NEWS.24 सितंबर को भभुआ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है. गुरुवार की देर शाम 24 सितंबर को मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम की सूचना जिला प्रशासन को मिली, उसके बाद से ही जिला प्रशासन के सभी अधिकारी तैयारियों में जुट गये हैं.

By Vikash Kumar | September 19, 2025 9:10 PM

पटेल कॉलेज के मैदान में हेलीपैड और विभागों का लगेगा स्टॉल

प्रतिनिधि, भभुआ कार्यालय

24 सितंबर को भभुआ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है. गुरुवार की देर शाम 24 सितंबर को मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम की सूचना जिला प्रशासन को मिली, उसके बाद से ही जिला प्रशासन के सभी अधिकारी तैयारियों में जुट गये हैं. इसके लिए सभी अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टी 24 सितंबर तक रद्द कर दी गयी है. वहीं सभी विभागों को अपने-अपने विभाग से जुड़े कार्य व योजनाएं, जिनका उद्घाटन या शिलान्यास करना है, उसकी पूरी लिस्ट बनाकर देने का निर्देश दिया गया है.इधर, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुरुवार को डीआइजी सत्यप्रकाश ने भभुआ में पटेल कॉलेज व स्टेडियम का निरीक्षण किया.

जगजीवन स्टेडियम में सभा की हो रही है तैयारी

स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सभा की तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान करोड़ों रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इसे लेकर सभी विभाग अपने यहां की योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास की तैयारी में जुटा है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर वरीय अधिकारियों के साथ डीएम ने शुक्रवार को भी कई दौर की बैठक की. बैठक में जगजीवन स्टेडियम में ही मुख्यमंत्री के द्वारा योजनाओं का उद्घाटन व सभा की तैयारी करने का निर्णय लिया गया. हालांकि मुख्यमंत्री कहां पर सभा करेंगे, उनके आने का समय क्या होगा, उनका पूरा कार्यक्रम क्या होगा. इस पर अभी अंतिम मुहर नहीं लगी है. लेकिन, मुख्यमंत्री 24 सितंबर को संभावित कार्यक्रम को लेकर सभी स्तर पर तैयारी की जा रही है.

एसवीपी कॉलेज में हेलीपैड व विभागों के लगेंगे स्टॉल

अभी तक तैयारी के मुताबिक मुख्यमंत्री का हेलीपैड स्थानीय सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज के मैदान में बनाया जा रहा है. वहां से मुख्यमंत्री पटेल कॉलेज के परिसर में ही सभी विभागों के जो स्टॉल लगाये जायेंगे, उसके निरीक्षण की व्यवस्था की जा रही है. इसके बाद मुख्यमंत्री वहां से सीधे जगजीवन स्टेडियम आयेंगे. जहां करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर जिले को कई सौगात देंगे.

क्या कहते हैं डीएम

24 सितंबर को मुख्यमंत्री का कैमूर जिले में संभावित कार्यक्रम को लेकर सूचना प्राप्त हुई है. जिसे लेकर युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है. पटेल कॉलेज में हेलीपैड बनाने से लेकर जगजीवन स्टेडियम में योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास की भी तैयारी की जा रही है . हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री का फाइनल कार्यक्रम नहीं आया है. संभावित कार्यक्रम की सूचना पर यह सारी तैयारियां की जा रही है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है