सीएम के संभावित आगमन को लेकर अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टी 10 तक रद्द

सीएम की यात्रा को लेकर तैयारी में जुटा जिला प्रशासान

By PANCHDEV KUMAR | September 6, 2025 9:14 PM

भभुआ नगर.

10 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित यात्रा कैमूर आने की सूचना पर जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने एक्शन लेते हुए जिले के सभी अधिकारी व कर्मियों की छुट्टी 10 सितंबर तक रद्द कर दी है. डीएम ने जारी आदेश में कहां है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कैमूर जिले में आगमन 10 सितंबर तक संभावित है. मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा को देखते हुए 10 सितंबर तक जिले के सभी अधिकारी व कर्मियों की छुट्टी तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है. हालांकि, जारी आदेश में कहा है की विशेष परिस्थिति में कोई भी अधिकारी अधोहस्ताक्षरी से अनुमति प्राप्त करने के बाद ही जिला मुख्यालय छोड़ना सुनिश्चित करेंगे. क्योंकि, कभी भी कोई अधिकारी व कर्मी की आकस्मिक सेवा ली जा सकती है. इधर, मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा को देखते हुए जिले में अधिकारियों की बैठक का दौर तेज हो गया है. संभावित यात्रा कि निर्धारित अवधि का समय कम होने के चलते जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्शन मूड में जुट गया है.गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की संभावित कैमूर दौरे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय नजर आ रहा है. जैसे ही मुख्यमंत्री के संभावित आगमन की खबरें सामने आयी. वैसे ही जिले में प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गयी. मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा को देखते हुए शनिवार को सुबह से ही जिलाधिकारी सुनील कुमार पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला तैयारी में जुट गये हैंं. इधर, मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा की सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ व जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी संभावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया. हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैमूर आगमन के संभावित यात्रा को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर की जा रही तैयारियां इस संभावना को बल दे रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है