मोहनिया में प्रशांत किशोर ने किया रोड शो, गीता देवी के समर्थन में मांगा वोट

POLITICAL NEWS KAIMUR.मंगलवार की देर शाम मोहनिया शहर में जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रोड शो किया.

By Vikash Kumar | November 5, 2025 7:45 PM

चांदनी चौक पर रोड शो के दौरान पीके व जुटी लोगोँ की भीड़

नीतीश और तेजस्वी पर बोला तीखा हमला

मोहनिया शहर.

मंगलवार की देर शाम मोहनिया शहर में जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रोड शो किया. रोड शो चांदनी चौक इलाके में आयोजित था, जहां उन्होंने मोहनिया विधानसभा क्षेत्र की जनसुराज उम्मीदवार गीता देवी के समर्थन में जनता से वोट मांगा. प्रशांत किशोर सहित प्रत्याशी गीता देवी का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया. इस दौरान प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश चाचा के राज में हर विभाग में भ्रष्टाचार बढ़ा है. और जब आपके बच्चों ने नौकरी व अधिकार की मांग की, तब उन पर लाठीचार्ज करवाया गया. अब इसका हिसाब होना चाहिए. वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव को घेरते हुए पीके ने कहा कि वे जनता को झूठे सपने दिखा रहे हैं.तेजस्वी कह रहे हैं कि सबको सरकारी नौकरी देंगे, हर घर को 30-30 हजार देंगे. ये बूढ़ा सियार की तरह लालच दे रहे हैं. जीतने के बाद वही अपहरण-रंगदारी वाला पुराना जंगलराज लायेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा कि जनता अब पुराने दलों के झांसे में आने वाली नहीं है.उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मोहनिया के भविष्य और विकास के लिए जनसुराज को मौका दें.रोड शो में शहर और ग्रामीण इलाकों से आए लोगों की भारी उपस्थिति बनी रही. जनसुराज कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखने को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है