डिस्पैच सेंटर से इवीएम लेकर रवाना हुए मतदान कर्मी व अधिकारी
मतदान कर्मियों को आवश्यक सामग्रियों के साथ सुरक्षा बलों की निगरानी में किया गया रवाना
मतदान कर्मियों को आवश्यक सामग्रियों के साथ सुरक्षा बलों की निगरानी में किया गया रवाना भभुआ नगर. विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए कैमूर जिले में मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार की सुबह जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों भभुआ, चैनपुर, मोहनिया और रामगढ़ के डिस्पैच सेंटरों से मतदान कर्मी व अधिकारी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) और वीवीपैट लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गये. भभुआ व चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल में बनाये गये डिस्पैच स्थल पर सुबह से ही चहल-पहल रही. मतदान कर्मियों को आवश्यक सामग्रियों के साथ सुरक्षा बलों की निगरानी में रवाना किया गया. प्रत्येक दल में पीठासीन पदाधिकारी सहित चार-चार मतदान कर्मियों की तैनाती की गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी व जिलाधिकारी ने स्वयं डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्था की समीक्षा की और कर्मियों को सावधानीपूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया गया. इधर, प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि सभी दल समय पर मतदान केंद्रों तक सुरक्षित रूप से पहुंचे, इसके लिए पर्याप्त संख्या में वाहनों और पुलिस बलों की व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे जिले को जोन और सेक्टर में बांटा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
