पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, बूथों का लिया जायजा

स्थानीय पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला.

By VIKASH KUMAR | November 7, 2025 3:33 PM

दुर्गावती. स्थानीय पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान बूथों सहित क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरे इलाके का भ्रमण किया. इलाके के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अवर्हिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कर्णपुरा, प्राथमिक विद्यालय चोगड़ा, भेरिया, रूईया, बड़हरा आदि विद्यालयों पर स्थापित बूथों पर पहुंच पुलिस बलों ने संभावित समस्याओं की प्रधानाध्यापक की मौजूदगी में जानकारी ली. इस दौरान थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने कहा आइटीबीपी फोर्स के साथ बाइकों से पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान यह सुनिश्चित करने की कोशिश की गयी कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे. फ्लैग मार्च के तहत बूथों और उसके आसपास के इलाके को भी शामिल किया गया, ताकि सामाजिक स्थिरता और आंतरिक सुरक्षा बनी रहे व असामाजिक प्रवृति के लोगों पर कड़ी नजर रखी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है