Kaimur news : ग्रामीणों ने पावर हाउस को आधी रात तक किया घेराव
सरहुला के पश्चिमी ट्रांसफाॅर्मर जलने से लोगों का फूटा गुस्सा, छह फीडरों की लाइन साढ़े तीन घंटे तक करायी बंद
मोहनिया सदर. मंगलवार की रात 08:30 बजे बघिनी पंचायत के सरहुला स्थित पावर हाउस को लगभग 150 से 200 आक्रोशित सरहुला के ग्रामीणों ने घेर लिया. इसके बाद जबर्दस्ती बिजली कर्मियों पर दबाव देकर पावर हाउस के सभी छह फीडरों की बिजली सप्लाइ को बंद करवा दिया. रात 08:50 पर सभी फीडरों की बिजली सप्लाइ को बलपूर्वक बंद करवा कर रखा. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद रात 12:05 बजे बिजली आपूर्ति चालू करायी. ग्रामीण बिजली कर्मियों को कंट्रोल रूम से बाहर निकलने नहीं दे रहे थे. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर शाम करीब 07:30 बजे सरहुला में लगा पश्चिमी ट्रांसफाॅर्मर अचानक जल गया. इससे ग्रामीण नाराज थे. जबकि सरहुला पावर हाउस में उपस्थित बिजली विभाग के कर्मी पूर्वी ट्रांसफाॅर्मर से कनेक्शन कर पश्चिमी भाग के उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाइ करने के लिए तैयार थे, लेकिन ग्रामीण सरहुला के लिए अलग फीडर बनाने की मांग पर अड़े थे.
कर्मियों ने वरीय अधिकारियों व पुलिस को दी सूचना
ग्रामीणों की नाराजगी देख बिजली कर्मी भी काफी घबरा गये थे. उन्होंने बिना देर किए मामले की जानकारी अपने वरीय अधिकारियों को दी. रात में ही विभागीय पदाधिकारी सरहुला पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, आक्रोशित ग्रामीण किसी की बात मानने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा. पावर हाउस पहुंचे पुलिस अधिकारियों के काफी मान मनौव्वल करने व पूरब में स्थित ट्रांसफाॅर्मर से बिजली कनेक्शन कराने के बाद आधी रात में बिजली सप्लाइ चालू की जा सकी. सरहुला के ग्रामीण सिर्फ एक ही बात की रट लगाये हुए थे, कि सरहुला के लिए अलग फीडर बनाया जाये. इससे कि सरहुला को बिना अतिरिक्त लोड के निर्बाध रूप से बिजली मिल सकेंपोलिटेक्निक काॅलेज सहित 69 गांवों की बिजली साढ़े तीन घंटे तक रही बंद
सरहुला पावर हाउस से जुड़े पोलिटेक्निक फीडर सहित 69 गांवों की बिजली सप्लाइ को सरहुला के ग्रामीणों ने लगभग साढ़े तीन घंटा तक बंद रखा. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वैसे भी मंगलवार को भीषण उमस भरी गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ा और इसी बीच सरहुला के ग्रामीणों ने जबर्दस्ती पावर हाउस की बिजली सप्लाइ को बंद करवा दिया. इससे आधी रात तक पोलिटेक्निक कालेज के छात्र- छात्राओं के साथ सभी छह फीडरों से जुड़े 69 गांवों के हजारों लोग उमस भरी गर्मी व मच्छरों का शिकार होते रहे. सरहुला के ग्रामीणों के इस रवैया से उक्त सभी फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी है.पावर हाउस के कर्मियों की सूझबूझ से टली बड़ी घटना
मंगलवार की उमस भरी रात में बिजली कटने के कुछ समय बाद ही सरहुला पावर हाउस से जुड़े उपभोक्ताओं ने पावर हाउस में फोन कर बिजली कटने की जानकारी लेनी चाही. लेकिन, कर्मियों ने समझदारी दिखाते हुए लोगों को यह जानकारी देकर टालते गये कि पावर हाउस में कुछ खराबी आ गयी है. उसे ठीक किया जा रहा है. कुछ समय लगेगा. अन्यथा जिस तरह की हरकत सरहुला के कुछ ग्रामीणों द्वारा किया गया, यदि पावर हाउस के कर्मी दूसरे गांव के लोगों को बताते कि सरहुला के लोगों ने जबर्दस्ती सभी फीडर की बिजली सप्लाइ को बंद करवा दिया है, तो उसी रात अगल-बगल के गांवों से बड़ी संख्या में उपभोक्ता सरहुला पावर हाउस पहुंच जाते. फिर विवाद बढ़ना तय था. लेकिन पावर हाउस के कर्मियों की चालाकी से एक बड़ा विवाद होने से टल गया.दोषियों को किया जा रहा है चिह्नित, होगी कार्रवाई
सरहुला के जिन लोगों ने पावर हाउस के सभी फीडर की बिजली सप्लाइ को मंगलवार की रात जबर्दस्ती बंद रखा, उन लोगों को चिह्नित करने के लिए रात में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने वीडियोग्राफी भी करायी है. साथ ही ऐसे लोगों को चिह्नित करने के लिए एसडीओ ने संबंधित जेइ को निर्देश दिया गया है. ऐसे लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का मन बिजली विभाग के अधिकारी बना चुकें हैं.सरहुला पावर हाउस से जुड़े फीडरफीडर फीडर गांवदादर 01 22सरहुला 02 17अहिनौरा 03 05करमहरी 04 17खझरा कृषि 05 08पोलिटेक्निक 06 पोलिटेक्निक कालेज
क्या कहते हैं एसडीओ
सरहुला में लगा 100 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर मंगलवार की शाम लगभग 07:30 बजे जल गया. हमलोगों ने कहा कि दूसरे ट्रांसफाॅर्मर से आप लोगों को बिजली सप्लाइ चालू कर देते हैं. अगले दिन ट्रांसफाॅर्मर बदल दिया जायेगा. लेकिन, कुछ ग्रामीण सरहुला के लिए अलग फीडर की मांग करने लगे और सभी फीडर की बिजली सप्लाइ को जबर्दस्ती बंद करवा दिया. एसडीपीओ से बात करने के बाद पुलिस गयी तब जाकर मामला शांत हुआ. इस दौरान लगभग साढ़े तीन घंटा बिजली सप्लाइ बाधित रही. आज ट्रांसफाॅर्मर बदला भी जा रहा है. साथ ही कहा गया ऐसा करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है, निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
जितेंद्र कुमार, सहायक विद्युत अभियंताB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
