परिणाम जानने को लेकर उत्सुक रहे लोग

पूरे दिन सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

By VIKASH KUMAR | November 14, 2025 4:13 PM

पूरे दिन सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा फोटो 8 भभुआ सदर. शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को जानने के लिए घर से लेकर सड़कों तक लोग व्याकुल दिखे और आम दिनों की अपेक्षा सड़कों पर पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा. शुक्रवार को शहर के अधिकतर दुकानों में लोगों की उपस्थिति नहीं के बराबर थी. हालांकि, सरकारी दफ्तरों के ज्यादातर कर्मी चुनावी ड्यूटी में थे, लेकिन जो दफ्तर में मौजूद थे, उनका भी सारा ध्यान केवल चुनावी नतीजों में लगा रहा. शुक्रवार सुबह 8 बजे से ही शहर के हर घर में टीवी से तो अधिकतर हाथों में रहे मोबाइल पर न्यूज चैनलों के चुनावी परिणाम की गूंज सुनायी दे रही थी. चाय-पान की दुकानों पर भाजपा और एनडीए को मिल रही चुनावी बढ़त और एक्जिट पोल की खबरों पर लोग संतोष जता रहे थे. दोपहर बाद जैसे ही भभुआ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी भरत बिंद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के वीरेंद्र कुशवाहा पर 10 हजार से भी अधिक मतों की बढ़त हासिल की, तो शहर की सड़कों पर जश्न का माहौल दिखने लगा. भाजपा समर्थक युवकों का जत्था हाथों में भाजपा और जदयू का झंडा लिये मोटरसाइकिल से, तो कहीं पैदल ही पूरे शहर की परिक्रमा करते नजर आये. = कहीं मिठाइयों का दौर, तो कहीं जश्न का माहौल शुक्रवार को कैमूर की चारों विधानसभा सीट में से रामगढ़ को छोड़ तीन सीटों पर एनडीए के पक्ष में आ रहे रुझान पर कहीं मिठाइयों का दौर, तो कहीं एक-दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर शहर जीत के जश्न में डूबने लगा. इधर, शुक्रवार को जो लोग काम पर हाजिर थे, वहां काम से ज्यादा चुनाव परिणाम जानने की बेचैनी थी. हरेक के जबान पर अनगिनत सवाल थे, जिनमें अभी का पोजीशन बा, कतना से लीड भइल, कतना राउंड काउंटिंग होखे के बा, कउन इलाका के गिनती हो रहल बा भाई….. कुछ ऐसे ही सवाल लोग एक दूसरे से पूछते नजर आये. वही, इधर शहर के चौक बाजार स्थित एक निर्माणाधीन घर के लिए सड़क किनारे से बालू ढो रहे आधा दर्जन मजदूर चुनाव के मतगणना से बेफ्रिक थे. जीत-हार के सवाल पर बोले कि घर-परिवार के रोजी-रोटी जरूरी बा जी, एह सब में का मिली… वोट देवे के रहल दे देले बानी जा… उधर दोपहर बाद जैसे-जैसे बिहार में एनडीए की प्रचंड बढत और महागठबंधन के 50 सीट के अंदर सिमटने की खबरें छन-छन कर आने लगी, वैसे-वैसे विपक्षी खेमे में मायूसी छाने लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है