मनरेगा कार्यालय में सांप आ जाने से कर्मचारियों में मचा हड़कंप

मनरेगा कार्यालय भवन में सोमवार को अचानक एक जहरीले सांप के आ जाने से कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारी व अधिकारी से लेकर आये ग्रामीणों में अफरातफरी मच गयी

By VIKASH KUMAR | June 16, 2025 3:50 PM

अधौरा. प्रखंड कार्यालय के पीछे मनरेगा कार्यालय भवन में सोमवार को अचानक एक जहरीले सांप के आ जाने से कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारी व अधिकारी से लेकर आये ग्रामीणों में अफरातफरी मच गयी. मामला यह था कि कार्यालय के अगल-बगल झाड़ियां उगी हैं, जिसके कारण सांप, बिच्छु व अन्य जहरीले जीव कभी भी वर्षा होने से झाड़ियों से बाहर निकलने लगते हैं, जैसे ही कार्यालय के बरामदे में लगायी गयी एक बाइक में लिपटा हुआ देखा तो लोग सहम गये और सांप को बाहर भगाने को लेकर काफी भीड़ जुट गयी, जिसका परिणाम हुआ कि सांप बाहर न जाकर कार्यालय के अंदर चला गया. इससे काम कर रहे कर्मचारी सांप को देखकर इधर अधर भागने लगे और कार्यालय से बाहर आ गये. खबर लिखे जाने तक सांप अंदर ही दस्तावेज में कहीं जाकर छिप गया, जिसे निकालने के लिए प्रयास जारी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है