सदर अस्पताल में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रविवार को सदर अस्पताल में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया.

By VIKASH KUMAR | October 21, 2025 4:45 PM

भभुआ सदर. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने मानसिक रूप से बीमार और बौद्धिक अक्षमता वाले व्यक्तियों को कानूनी सेवाएं नामक विशेष योजना पर रविवार को सदर अस्पताल में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के इन संवेदनशील वर्गों को उनके कानूनी अधिकारों और निशुल्क कानूनी सहायता योजनाओं के प्रति जागरूक करना था. कार्यक्रम का संचालन पैनल अधिवक्ता मनीष कुमार गोंड और अधिकार मित्र राजेश गोंड ने किया. उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम के तहत इन व्यक्तियों के अधिकारों, कानूनी संरक्षकों की भूमिका व विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से उपलब्ध विभिन्न सहायता और सेवाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यक्रम में सदर अस्पताल के मानसिक स्वास्थ्य विभाग की भावना गुप्ता भी उपस्थित रहीं. उन्होंने भी विधिक विशेषज्ञों के साथ मिलकर मानसिक स्वास्थ्य और कानूनी सुरक्षा के बीच के समन्वय पर बल दिया, बताया कि किस प्रकार कानूनी जागरूकता से मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है. कार्यक्रम में अस्पताल के चिकित्सक, पैरा-मेडिकल स्टाफ, और मरीजों के परिचारक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है