सदर अस्पताल में प्रसव के नाम पर वसूले गये एक हजार रुपये

KAIMUR NEWS. भभुआ सदर अस्पताल में डिलिवरी कराने के नाम पर महिला स्वास्थ्यकर्मियों की ओर से एक महिला से एक हजार रुपये लेने का मामला सामने आया है.

By Vikash Kumar | November 30, 2025 9:03 PM

प्रसव पीड़ित बेटी की डिलिवरी कराने आयी महिला ने लगाया आरोप

सदर अस्पताल इन दिनों दलालों के लिए एकदम सेफ जोन बना

भभुआ सदर.

भभुआ सदर अस्पताल में डिलिवरी कराने के नाम पर महिला स्वास्थ्यकर्मियों की ओर से एक महिला से एक हजार रुपये लेने का मामला सामने आया है. सोनहन थाना क्षेत्र के परमालपुर गांव निवासी अभिमन्यु राम की पत्नी सरस्वती देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपनी बेटी कौशल्या देवी का प्रसव कराने के लिए शनिवार को सदर अस्पताल आयी थी. सदर अस्पताल आने के बाद यहां प्रसव कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने उनसे एक हजार रुपये ले लिये. एक हजार रुपये देने के बाद ही महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने उनकी बेटी की डिलीवरी करायी. महिला ने बताया कि सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पैसा नहीं लगता है, लेकिन सदर अस्पताल में बेटी के नॉर्मल डिलिवरी के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को एक हजार रुपये देने पड़े. उसने इस मामले में शिकायत करने की बात कही है. गौरतलब है कि लाख प्रयास के बावजूद सदर अस्पताल इन दिनों दलालों के लिए एकदम सेफ जोन बना हुआ है. अस्पताल के हरेक जगह पर गार्ड और सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, लेकिन दलालों की हर विभाग तक बेधड़क पहुंच है और वहां वे आसानी से आते- जाते रहते हैं. आये दिन सदर अस्पताल के कर्मियों द्वारा भी इलाज के नाम पर तो कभी जांच व डिलिवरी के नाम पर मरीजों या उनके साथ रहनेवाले परिजनों से रुपये ले लिये जाते है. इसपर हंगामा भी मचता है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर दिये जाने से सदर अस्पताल में हर तरफ विचरते दलालों के साथ स्वास्थ्यकर्मियों के भी हौसले बुलंद है.

सीएस ने कहा जांच व पहचान के बाद होगी सख्त कार्रवाई

इधर, इस मामले में सिविल सर्जन डॉ चंदेश्वरी रजक बताया कि मामला काफी संगीन है. इसकी जांच कराते हुए उक्त महिला स्वास्थ्यकर्मी की पहचान करने का निर्देश दिया गया है. बेटी की डिलीवरी कराने आयी महिला को भी आवेदन देने के लिए कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है