राजद की सरकार बनी, तो सभी घर के एक परिवार को मिलेगी नौकरी
तेजस्वी की सभा में भीड़ हुई अनियंत्रित, पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
तेजस्वी की सभा में भीड़ हुई अनियंत्रित, पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत पुसौली. कुदरा प्रखंड के बघेल विद्यालय के खेल मैदान में रविवार को तेजस्वी यादव की चुनावी सभा के दौरान भीड़ अनियंत्रित हो गयी, जिससे बैरिकेडिंग भी टूट गयी और स्थिति संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इधर, धक्का-मुक्की की हालत में महिला पुलिस बल को भी पीछे हटना पड़ गया और कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. हालांकि, पुलिस ने दृढ़ता दिखाते हुए व्यवस्था को संभाले रखा. गौरतलब है कि पुसौली के बघेल विद्यालय के खेल मैदान में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राजद समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी रवि शंकर पासवान के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे. उन्होंने मंच से संक्षिप्त संबोधन करते हुए कहा कि यदि हमारी सरकार बनी, तो राज्य के हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन महिलाओं के खाते में 20 हजार रुपये डाले जायेंगे. वहीं, किसानों के लिए सिंचाई में उपयोग होने वाली बिजली को मुफ्त करने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि जो भी वादे किये हैं, उन्हें पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है और हम इसे निभायेंगे. सभा स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. भाषण समाप्त होते ही तेजस्वी यादव सुरक्षा काफिले के साथ मंच से रवाना हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
