Kaimur News : सीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर डीएम ने किया स्थल निरीक्षण

10 सितंबर को सीएम नीतीश कुमार आ सकते हैं भभुआ, अधिकारियों ने जगजीवन स्टेडियम, टाउन हाइस्कूल का मैदान का भी अधिकारियों ने लिया जायजा

By PANCHDEV KUMAR | September 7, 2025 9:18 PM

भभुआ कार्यालय. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिले के सभी अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टी 10 सितंबर तक रद्द कर दी गयी है. इसके साथ ही रविवार को छुट्टी का दिन रहने के बावजूद भी जिले के सभी अधिकारी कार्यक्रम की तैयारी में जुटे रहे. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम किस जगह कराया जायेगा, इसको लेकर स्थल चयन के लिए रविवार की सुबह से ही डीएम और डीडीसी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज के मैदान से लेकर स्टेडियम तक का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने कार्यक्रम के लिए उपयुक्त स्थल के चयन करने को लेकर कई जगहों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए खासकर शहर के जगजीवन स्टेडियम, टाउन हाइस्कूल का मैदान, सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज का मैदान का निरीक्षण किया जा रहा है. और यह देखा जा रहा है कि किस जगह सभास्थल सहित हेलीपैड बनाया जायेगा. कहां पर विभिन्न विभागों के तरफ से चलाये जाने वाले कार्यक्रमों के स्टॉल लगाया जायेंगे. इसके अलावे मौके पर जुटने वाले लोगों सहित सुरक्षा व्यवस्था के क्या-क्या इंतजाम होंगे. इसको लेकर पूरे दिन डीएम सहित अन्य अधिकारी मंथन करते रहे. रविवार को डीएम और डीडीसी हेलीपैड बनाने के लिए एसवीपी कॉलेज के ग्राउंड का निरीक्षण किया. इसके अलावा स्टॉल लगाने के लिए भी वहां पर स्थल का निरीक्षण किया. सभा को संबोधित करने के लिए जगजीवन स्टेडियम का भी निरीक्षण किया गया है. हालांकि, मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कहां और किस जगह पर होगा, इसे लेकर अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और किस दिन होगा. इसे लेकर भी कोई आधिकारिक पत्र अभी मुख्यमंत्री सचिवालय से जिला प्रशासन को प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन मौखिक सूचना के आधार पर अभी से जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुटा हुआ है. स्टेडियम के रास्ते की साफ-सफाइ में जुटे नगर पर्षद के कर्मी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग के अधिकारी अपने विभाग से जुड़े काम में जुट गये हैं. नगर पर्षद की ओर से स्टेडियम में मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर स्टेडियम जाने वाले रास्ते की साफ-सफाई रविवार की सुबह से ही बड़ी संख्या में कर्मियों को लगाकर कराया जा रहा है. इसके अलावा नगर पर्षद व जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार स्टेडियम में रविवार को छुट्टी के दिन भी दौड़ लगाते रहे. कुल मिलाकर देखें, तो मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिले भर के अधिकारी रेस हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है