अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों ने अगलगी की घटना की जांच की

KAIMUR NEWS..बुधवार की सुबह करीब 10:00 बजे अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित गर्ल्स स्कूल की चहारदीवारी से लगी फुटपाथी दुकानों में सोमवार की रात एक बजे के आसपास हुई अगलगी की घटना की जांच की.

By Vikash Kumar | October 8, 2025 9:07 PM

सामवार की रात गैस सिलिंडर ब्लास्ट होने से लोहे की गुमटी के उड़े परखचे

भगवानपुर.

बुधवार की सुबह करीब 10:00 बजे अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित गर्ल्स स्कूल की चहारदीवारी से लगी फुटपाथी दुकानों में सोमवार की रात एक बजे के आसपास हुई अगलगी की घटना की जांच की. जांच करने वाले पदाधिकारियों में फायर ब्रिगेड भभुआ के डीएसपी संतोष कुमार पांडेय, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी सुरेंद्र राम, सब ऑफिसर सुरेंद्र राम और भभुआ कंट्रोल रूम के प्रभारी अरुण कुमार लाल के नाम शामिल हैं. विभाग के डीएसपी संतोष कुमार पांडेय ने जांच के दौरान संबंधित दुकानदारों से फटे हुए गैस सिलिंडर के दस्तावेज की मांग करने के साथ-साथ जागरूकता के लिए उनके व आमजनों के हाथों में आग लगी की घटना से बचाव संबंधित हैंडबिल भेंट किया. साथ ही कई तरह की जानकारी भी दी. गौरतलब है कि सोमवार की आधी रात भगवानपुर बाजार के राजकीय कृत कन्या मध्य विद्यालय के कैंपस की बाउंड्री से सटे दो लोहे की गुमटियों (फुटपाथी दुकानों) में आग लग गयी थी. इस बीच आग पर नियंत्रण पाने के दौरान भगवानपुर थाना में तैनात फायर ब्रिगेड टीम के सदस्य विष्णु नारायण सिंह गुमटी के भीतर रखे गैस सिलिंडर के विस्फोट के वजह से गंभीर रूप से घायल हो गये थे. वहीं दोनों दुकानों में लगी आग से दुकानदारों को लाखों की आर्थिक क्षति पहुंची थी. दरअसल इसी घटना को लेकर फायर ब्रिगेड टीम के उपरोक्त पदाधिकारी जांच के लिये घटनास्थल पर पहुंचे. पदाधिकारियों ने गैस सिलेंडर से संबंधित कंज्यूमर नंबर की संबंधित दुकानदार से मांग की, ताकि आगे की विभागीय व कानूनी कार्रवाई की जा सके. इस दौरान उपरोक्त पदाधिकारियों ने बाजार के तमाम दुकानदारों को अगलगी की घटना से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए किसी तरह की अगलगी जैसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी.

आग से बचने के लिए दिये गये आवश्यक सुझाव

आवश्यकता अनुसार अग्निशमालय (कंट्रोल रूम) मोहनियां के मोबाइल नंबर 7485805910 व 7485805911 और भभुआ अग्निशमालय (कंट्रोल रूम) के नंबर 7485805912 व 7485805913 पर तत्काल संपर्क साधने के लिए जागरूक किया गया. बताया गया कि उपरोक्त कंट्रोल रूम के नंबरों पर फोन करने के तत्काल बाद घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच जायेगी और उस पर नियंत्रण करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. इस दौरान उपरोक्त पदाधिकारियो ने आगामी दीपावली पूजा के अवसर पर अग्नि सुरक्षा के लिए भी कई सुझाव दिये, जिसके अंतर्गत अधिकृत विक्रेताओं से हीं पटाखों की खरीदारी करने, खली स्थान पर पटाखे जलाने, आग से संबंधित जोखिम को कम करने के लिए सूती वस्त्र पहनने, एक बार में एक ही पटाखा जलाने, घर के अंदर पटाखे न जलाने व ज्वलनशील पदार्थों के पास पटाखे नहीं फोड़ने आदि सुझाव दिये.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालाइस घटना के बाद थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा के निर्देश पर पुलिस सब इंस्पेक्टर अभय कुमार घटनास्थल से निकट एक कपड़े की दुकान में पहुंचे, जहां उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाला. इस दौरान उन्होंने पाया कि एक बाइक पर दो सवार युवक रात के करीब 01:07 पर घटनास्थल पर पहुंचे और अगले दो मिनट के भीतर यानी की 01:09 पर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये. हालांकि, सब इंस्पेक्टर अभय कुमार के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज को देखने वाले कोई भी उपरोक्त दोनों बाइक सवारों की पहचान नहीं कर सके. मगर सब इंस्पेक्टर अभय कुमार ने भी सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद इस घटना को नेचुरल नहीं मानते हुए वारदात बताया. हालांकि, इस वारदात को अंजाम देने वाले उपरोक्त दोनों बाइक सवारों के चेहरे की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है.

क्या कहते हैं थाना अध्यक्षथाना के एसएचओ चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि फिलहाल मैं इस घटना के खुलासे की प्रक्रिया में जुटा नहीं हूं, कई अन्य महत्वपूर्ण कार्य सामने पड़े हैं, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है