मूर्ति और पंडाल के सुरक्षा की जिम्मेदारी समिति के अध्यक्ष की होगी: डीसीएलआर
KAIMUR NEWS.आगामी दशहरा पर्व में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शुक्रवार को देर शाम भभुआ थाने में विभिन्न दुर्गा पूजा व शांति समिति के सदस्यों के साथ अधिकारियों ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता भभुआ डीसीएलआर कुमारी श्रेया ने की.
शहर में दुर्गा समिति के सदस्यों के साथ अधिकारियों ने की बैठक
भभुआ सदर.
आगामी दशहरा पर्व में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शुक्रवार को देर शाम भभुआ थाने में विभिन्न दुर्गा पूजा व शांति समिति के सदस्यों के साथ अधिकारियों ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता भभुआ डीसीएलआर कुमारी श्रेया ने की. बैठक में सीओ पुरुषोत्तम कुमार व थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार भी उपस्थित रहे. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि दुर्गा पूजा सहित आने वाले सभी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग मनाने को लेकर बैठक बुलायी गयी है. बैठक में डीसीएलआर कुमारी श्रेया ने कहा कि मूर्ति और पंडाल के सुरक्षा की जिम्मेदारी समिति के अध्यक्ष की होगी. उन्होंने कहा कि कई बार बच्चों की शरारत से भी अनहोनी हो सकती है, इसलिए समिति को सजग रहना होगा. साथ ही प्रत्येक पंडाल में 24 घंटे एक वॉलेंटियर की तैनाती, दो सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षित बिजली कनेक्शन, बालू, पानी की बाल्टी और अग्निशमन सिलिंडर अनिवार्य रूप से रखने का निर्देश दिया गया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा निरंतर गश्त की जायेगी, साथ ही प्रत्येक पंडाल के आसपास पुलिस बल तैनात रहेंगे. सभी वॉलेंटियर के पास भी थानाध्यक्ष का मोबाइल नंबर होना चाहिए, ताकि किसी भी तरह के घटना की सूचना तुरंत दी जा सके और तत्काल कार्रवाई हो सके. इस दौरान बैठक में पूर्व नप सभापति जैनेंद्र कुमार आर्य, ओमप्रकाश गुप्ता सहित पूजा समिति के सदस्य भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने कहा कि सामंजस्य और सहयोग से ही दुर्गा पूजा का सफल और शांतिपूर्ण आयोजन संभव है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
