मतदाताओं और प्रत्याशियों से मुलाकात कर उनकी शिकायत सुनेंगे सभी प्रेक्षक

11 से 12 बजे तक जिला अतिथि गृह में शिकायत सुनने का समय निर्धारित

By VIKASH KUMAR | November 1, 2025 5:17 PM

11 से 12 बजे तक जिला अतिथि गृह में शिकायत सुनने का समय निर्धारित = 9472884750 टॉल फ्री नंबर पर भी मतदाता दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत प्रतिनिधि, भभुआ. जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त किये गये सभी श्रेणी के प्रेक्षक मतदाता और प्रत्याशी से मुलाकात कर निर्वाचन संबंधित उनके शिकायत और सुझाव को सुनेंगे. जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं और प्रत्याशियों की प्रेक्षक से मुलाकात करने और निर्वाचन संबंधित अपनी शिकायत या सुझाव प्रेक्षक के सामने रखने को लेकर समय और स्थल भी निर्धारित कर दिया गया है. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त किये गये सभी प्रेक्षक जिले में पधार चुके हैं और अपना काम भी शुरू कर दिये हैं. इधर, जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामान्य प्रेक्षक के रूप में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हरीश पृथ्वीराज गोस्वामी मोबाइल नंबर 9471298702, विश्वनाथ मोबाइल नंबर 94734370, अम्ब्रीश कुमार मोबाइल नंबर 9473187501 तथा एमआइ पटेल मोबाइल नंबर 9471267701 की प्रतिनियुक्ति कैमूर में की गयी है. जबकि, व्यय प्रेक्षक के रूप में रोकडे प्रशांत दन्यानेश्वर मोबाइल नंबर 9470214102 तथा पुलिस प्रेक्षक के रूप में अब्दुल हमीद मोबाइल नंबर 9472884750 को प्रतिनियुक्त किया गया है. इस तरह ये सभी प्रेक्षक जिला अतिथि गृह के सभाकक्ष में दिन के 11 बजे से लेकर 12 बजे तक मतदाताओं और प्रत्याशियों से मुलाकात कर निर्वाचन संबंधित उनकी शिकायत और सुझाव को सुनेंगे. इसके अलावा मतदाताओं के सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा 9472884750 टॉल फ्री नंबर तथा इमेल आइडी observerprotocolcellkaimur@gmail.com भी जारी किया गया है, जिस पर मतदाता अपनी समस्या, शिकायत या सुझाव दे सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है