Kaimur News : कल से 289 मौजों में डोर-टू-डोर जाकर कर्मी देंगे रजिस्टर-टू की प्रतियां
विशेष जानकारी के लिए वेबसाइट पर देखें, प्राप्त आवेदनों का निष्पादन 21 सितंबर से 31 अक्त्तूबर तक अंचल कार्यालय में किया जायेगा.
भभुआ शहर. राजस्व महाभियान के तहत भभुआ प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार से बड़े पैमाने पर रजिस्टर-टू की प्रतियों का वितरण शुरू होगा. प्रखंड के कुल 289 मौजों में 1,09,433. रजिस्टर-टू की प्रतियां वितरित की जायेगी. इसके लिए राजस्व कर्मी व नामित कर्मचारी लगाये गये हैं. प्रत्येक भूमि स्वामी को उनके नाम से जुड़ा रजिस्टर-टू की अद्यतन प्रति दी जायेगी. इसमें उनकी भूमि का पूरा विवरण, जैसे मालिक का नाम, पिता का नाम, खाता संख्या, खेसरा संख्या, भूमि का क्षेत्रफल, श्रेणी, हिस्सेदारी आदि दर्ज होगा. यदि किसी लाभुक को अपने रजिस्टर-टू में नाम, हिस्सेदारी, भूमि की श्रेणी, रकबा या किसी अन्य विवरण में त्रुटि मिलती है, तो वे पूर्व-निर्धारित तिथि के अनुसार अपने पंचायत भवन में आयोजित होने वाले शिविर में उपस्थित होकर सुधार के लिए भरे गये फॉर्म को जमा कर सकते हैं. इन शिविरों की तिथियां पहले से तय हैं. संबंधित पंचायतों में सूचना पंचायत मुखिया, वार्ड सदस्य व पंचायत स्तरीय समाजसेवी नेताओं को दे दी गयी है. लाभुकों से अपील की गयी है कि वे प्राप्त प्रति को ध्यानपूर्वक देखें और उसमें दर्ज जानकारी की जांच करें. अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि भूमि स्वामियों को उनकी जमीन का सही और अद्यतन अभिलेख उपलब्ध कराया जाये, जिससे भविष्य में होने वाले भूमि विवाद, रजिस्ट्री में समस्या, बंटवारे या सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में कोई बाधा न हो. कर्मी लाभुकों को रजिस्टर टू की प्रति देंगे और उन्हें यह भी बतायेंगे कि यदि कोई गलती मिले, तो उसे सुधारने की प्रक्रिया क्या होगी. इस पहल से ग्रामीणों को बार-बार अंचल कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. जिन लोगों को जमीन से संबंधित दस्तावेज में किसी प्रकार की गड़बड़ी है, वे अपने सभी कागजात जैसे रसीद, नक्शा, दाखिल-खारिज आदेश आदि तैयार रखें. कैंप की निश्चित तिथि अनुसार, वहीं सत्यापन कर सुधार की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी गौरतलब है कि रजिस्टर टू भूमि अभिलेख का अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसमें भूमि का स्वामित्व और उसका पूरा विवरण दर्ज होता है. यह दस्तावेज न केवल जमीन खरीद-फरोख्त में बल्कि बैंकों से ऋण लेने, सरकारी अनुदान प्राप्त करने और कानूनी विवादों में भी अहम भूमिका निभाता है. फॉर्म को पंचायत में शिविर लगाकर आवेदन प्राप्त किया जायेगा. आवेदनों का निष्पादन 21 सितंबर से 31 अक्त्तूबर तक अंचल कार्यालय में किया जायेगा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https:// biharbhumi.bihar .gov.in से अधिक जानकारी ले सकते हैं. =कहते हैं अधिकारी भभुआ अंचलाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार ने ने बताया कि यह राज्य स्तर का एक महत्वपूर्ण अभियान है. इसका उद्देश्य है आम जनता को उनके भूमि दस्तावेजों में सुधार की सुविधा उनके दरवाजे तक पहुंचाना है. इस अभियान के तहत राजस्व कर्मचारी सहित कर्मी डोर-टू-डोर जाकर रैयतों को रजिस्टर टू की प्रति देंगे. कागजात में जो भी खामियां होगी उसे ठीक किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
