2005 से पहले बिहार में नहीं हुआ कोई कार्य, सिर्फ परिवार का हुआ विकास : नीतीश
जिले के चारों विस सीटों के एनडीए प्रत्याशियों के लिए सीएम ने मांगा वोट
# चैनपुर के हाटा में चुनावी सभा में मुख्यमंत्री ने महागठबंधन पर बोला हमला जिले के चारों विस सीटों के एनडीए प्रत्याशियों के लिए सीएम ने मांगा वोट चैनपुर. 2005 से पहले बिहार में कुछ भी कार्य नहीं हुआ था, यहां सिर्फ एक ही परिवार का विकास हुआ और उन्हीं की राजनीति चलती थी. लेकिन 2005 के बाद से एनडीए की सरकार आने के साथ ही पूरे राज्य का संतुलित विकास शुरू हुआ है. यहां पहले सीएम की कुर्सी छोड़ते समय अपनी ही पत्नी को सीएम की कुर्सी दे दी गयी थी. लेकिन, एनडीए की सरकार आने के बाद बिहार के विकास की बातें होती हैं. उक्त बातें चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को चैनपुर के हाटा स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बिहार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है और इन योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंच रहा है. उन्होंने जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील की. मुख्यमंत्री ने मंच से कैमूर जिले के विकास पर भी चर्चा की और लोगों से कहा कि कैमूर का बिहार के विकास में हमेशा से अहम योगदान रहा है. इसलिए यहां के मतदाता एनडीए के प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजें, ताकि विकास की गति बनी रहे. उन्होंने चैनपुर से जदयू प्रत्याशी मोहम्मद जमा खान, भभुआ से भाजपा प्रत्याशी भरत बिंद, मोहनिया से प्रत्याशी संगीता कुमार और रामगढ़ से प्रत्याशी अशोक सिंह को जीत दिलाने की लोगों से अपील की. # 2005 से पहले होते थे सांप्रदायिक दंगे – नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2005 के बाद से अब तक बिहार में कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जदयू की सरकार ने कभी हिंदू-मुस्लिम के नाम पर भेदभाव नहीं किया, बल्कि सभी धर्मों और समुदायों के लोगों के समान विकास के लिए काम किया. उन्होंने बताया कि खुले पड़े कब्रिस्तानों की सरकार ने घेराबंदी करायी, ताकि वहां शांति बनी रहे. साथ ही कई मंदिरों की भी सुरक्षा हेतु बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया गया है. # मेडिकल कॉलेज के निर्माण से लोगों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में चैनपुर और कैमूर के विकास योजनाओं का विशेष उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि कैमूर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण की प्रक्रिया चल रही है, जिससे स्थानीय लोगों को उन्नत चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी. मेडिकल कॉलेज के निर्माण के बाद लोगों को यहां बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध हो पायेगी. उन्होंने कहा राजद शासनकाल में बिहार में केवल छह मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन एनडीए सरकार आने के बाद यहां मेडिकल कॉलेज की संख्या 12 हो गयी है. अब लक्ष्य यह है कि प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोला जाये, जिससे चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो सके. # हर गांव तक पहुंची पक्की सड़क नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़क, बिजली, इंजीनियरिंग कॉलेज और डिग्री कॉलेज जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर तेजी से कार्य चल रहा है. अधौरा क्षेत्र में डिग्री कॉलेज बनने से अब छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा. यहां स्वास्थ्य केंद्र का भी निर्माण कराया जा रहा है, जिससे लोगों को इलाज के लिए भी भटकना नहीं पड़ेगा. हर गांव तक पक्की सड़क का निर्माण कराया गया है. उन्होंने कहा कि जिन गांवों के रास्ते में नदी नहर थे, वहां पुल पुलिया का निर्माण कराया गया है ताकि प्रत्येक गांव को मुख्यालय से जोड़ा जा सके. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में विवाह मंडप का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि गरीब परिवारों को अपनी बेटियों की शादी के लिए महंगे मैरिज हॉल की आवश्यकता न पड़े. इसके अलावा पंचायत सरकार भवनों के निर्माण का कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. # सरकार बनने पर एक करोड़ लाेगों को सरकार देगी रोजगार मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी के मुद्दे पर कहा कि पिछले कार्यकाल में 10 लाख नौकरी के वादे के मुकाबले सरकार ने 50 लाख से अधिक लोगों को रोजगार और नौकरी मुहैया करायी है. अगले कार्यकाल में एक करोड़ लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि सरकार ने नियोजित शिक्षकों को मामूली परीक्षा के बाद सरकारी कर्मी का दर्जा देकर बड़ी पहल की है, जिससे अब वे सभी सुविधाओं के हकदार बन गये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का मकसद है कि विकास हर घर तक पहुंचे और किसी के साथ भेदभाव न हो. उन्होंने केंद्र सरकार की भूमिका की भी सराहना की और कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार के विकास कार्यों में लगातार सहयोग दिया है. उन्होंने अपील की कि जनता एनडीए की सरकार को दोबारा मौका दे, ताकि यह विकास यात्रा निर्बाध रूप से आगे बढ़ सके. नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं की आर्थिक मजबूती के लिए उनके खाते में 10-10 हजार रुपये भेजा गया है. नीतीश कुमार ने कहा कि यह पैसा महिलाओं को लौटना नहीं है, बल्कि यदि वे अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हैं तो सरकार उन्हें रोजगार के लिए दो लाख भी देगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं को जीविका के माध्यम से भी सशक्त किया जा रहा है. आज जीविका दीदी क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं. जमा खान ने कई योजनाओं को जमीन पर उतारा : मंत्री सभा में मौजूद मंत्री विजय कुमार ने कहा कि जब सरकार को समर्थन की सबसे अधिक आवश्यकता थी, तब चैनपुर के जदयू प्रत्याशी मो जमा खान ने सरकार का साथ दिया. जमा खान ने अपने क्षेत्र में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी कई योजनाओं को जमीन पर उतारा है. उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे ऐसे समर्पित प्रत्याशी को दोबारा विजयी बनाएं ताकि विकास कार्यों की रफ्तार बरकरार रहे. सभा में जदयू प्रत्याशी मोहम्मद जमा खान ने भी लोगों को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल में उन्होंने अधौरा में डिग्री कॉलेज, पथ निर्माण और पेयजल आपूर्ति जैसी कई आधारभूत योजनाओं का विस्तार किया है. युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा के अवसर बढ़ाना उनका मुख्य लक्ष्य है. इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ता, महिलाएं और युवा मौजूद थे. वातावरण में नारे और तालियों की गूंज के बीच मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन का समापन करते हुए कहा कि जन समर्थन ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है और इसी शक्ति से बिहार में विकास की निरंतरता बनी रह सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
