Kaimur news : खिलाड़ियों से हुई मारपीट में 15 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

12 अगस्त को वन विभाग के पास खिलाड़ियों पर हुआ था हमला

By PANCHDEV KUMAR | August 13, 2025 10:02 PM

भभुआ सदर. मंगलवार की शाम पांच बजे शहर के वन विभाग के समीप मशाल प्रतियोगिता में भाग लेने आये खिलाड़ियों व शिक्षकों के साथ हुई मारपीट हुई थी. इस मामले में घायल खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के आयोजन सचिव पर मारपीट करनेवालों के खिलाफ शिकायत की. खिलाड़ियों ने इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं करने सहित कई आरोप लगाये हैं. इधर, खिलाड़ियों और शिक्षकों के साथ हुई मारपीट मामले में रामपुर प्रखंड के सबार गांव निवासी वीरेंद्र यादव के बेटे बलदाऊ यादव ने भभुआ थाने में 10-15 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. भभुआ थाने में दर्ज करायी गयी एफआइआर में बताया गया है कि मंगलवार को पटेल कॉलेज में आयोजित मशाल खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रामपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सबार और मध्य विद्यालय सबार के बालक-बालिका खिलाड़ी आये हुए थे. मंगलवार को शाम पांच बजे पटेल कॉलेज के मैदान में अंडर 16 बालक वर्ग कबड्डी का मैच दुर्गावती और रामपुर प्रखंड के बीच चल रहा था. दुर्गावती प्रखंड की ओर से टीम में बाहर से खिलाड़ियों को बुलाकर खिलाया जा रहा था. इसको लेकर बार-बार रामपुर के शिक्षकों ने टेक्निकल टेबल पर जाकर शिकायत की, लेकिन टेक्निकल टीम ने कोई सुनवाई नहीं की.

बाहर से लड़कों को बुलाकर की गयी खिलाड़ियों और शिक्षकों की पिटाई

मारपीट में घायल हुए खिलाड़ियों ने आवेदन में आरोप लगाया है कि दुर्गावती के टीम की ओर से मारपीट करने के उद्देश्य से बाहर से 10 से 15 की संख्या में लड़कों को बुलाया गया था. इसके बाद रामपुर के बालक बालिका खिलाड़ियों, शिक्षकों व शिक्षिकाओं को वन विभाग के समीप लाठी डंडे से दौड़ा-दौड़ाकर मारा पीटा गया. डंडे से मारने से कई खिलाड़ियों के जहां हाथ टूट गये, तो कई खिलाड़ी और शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. मारपीट के दौरान ही दुर्गावती से आये शिक्षकों ने भी खिलाड़ियों को पिटवाने का काम किया.

आयोजन सचिव ने नहीं ली घायल खिलाड़ियों व शिक्षकों की सुध

रामपुर के खिलाड़ियों से मारपीट होने के बाद इस घटना की शिकायत घायल हुए खिलाड़ियों और शिक्षकों ने आयोजन सचिव से की. लेकिन, आयोजन सचिव ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की और न ही घायल खिलाड़ियों की कोई सुधी ली. खिलाड़ियों का आरोप था, प्रतियोगिता के दौरान पटेल कॉलेज मैदान में सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी. इसके चलते बाहर से आये लोग खिलाड़ियों और शिक्षकों को दौड़ा दौड़ाकर मारपीट कर भाग निकले.

पुलिस एफआइआर दर्ज करते हुए कर रही मामले की जांच

मंगलवार को वन विभाग के समीप खिलाड़ियों और शिक्षकों के साथ हुये मारपीट मामले में भभुआ थाना के अपर थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दी है. एसडीपीओ उमेश कुमार के अनुसार, मामले में आरोपिततों को चिह्नित कर कड़ी करवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है