नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे : उपेंद्र कुशवाहा

मोहनिया के दुर्गा पड़ाव में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय की हुई चुनावी सभा

By VIKASH KUMAR | November 8, 2025 3:57 PM

मोहनिया के दुर्गा पड़ाव में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय की हुई चुनावी सभा मोहनिया शहर. नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री हैं और आगामी विधानसभा चुनाव के बाद भी वही मुख्यमंत्री रहेंगे. उक्त बातें शनिवार को मोहनिया के दुर्गा पड़ाव में आयोजित जनसभा के दौरान राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के बीच इसको लेकर संदेह फैलाया जा रहा है, परंतु यह स्पष्ट है कि फिर से एनडीए की ही सरकार बनेगी और नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने बेहतर काम किया है और राज्य को आगे बढ़ाने के लिए एनडीए का सत्ता में वापस आना आवश्यक है. जिस तरह पूरब में सूरज का उगना तय है, उसी तरह इस चुनाव में एनडीए सरकार का बनना भी तय है. सभा में शाहाबाद क्षेत्र की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रति जनता का समर्थन लगातार बढ़ रहा है. लोग एमएलए बनने के लिए टिकट के लिए भटकते हैं, जबकि आपका सिपाही उपेंद्र कुशवाहा टिकट बांटने का काम करता है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि मोहनिया विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी संगीता कुमारी को अपना एक-एक वोट दें और भारी मतों से विजय बनाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है