kaimur News : पीएम मोदी की मां को दी गयी गाली का बिहार की जनता देगी जवाब

एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में नेताओं ने विपक्ष पर साधा निशाना.

By PANCHDEV KUMAR | August 29, 2025 10:30 PM

चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज के मैदान में शुक्रवार को एनडीए की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान बिहार में चल रही राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर नेताओं ने एक स्वर में निंदा की. कहा कि इस बार बिहार की जनता मां को गाली देने वालों को सबक सिखायेगी. एनडीए के सभी नेताओं ने राहुल गांधी व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी यादव पर भी जमकर निशाना साधा. सांसद लवली आनंद, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा, पूर्व सांसद कहकशां परवीन, स्मृति कुमुद जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा सहित सभी नेताओं ने कहा कि दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी स्व माता जी के विरूद्ध जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह अत्यंत अशोभनीय है. बिहार की धरती से प्रधानमंत्री व उनकी मां पर की गयी इस अभद्र टिप्पणी का बिहार की जनता चुनाव में अपने तरीके से जवाब देगी.

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. वहीं, विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी नेता कार्यकर्ता और प्रदेश की जनता एक हो चुकी है. विधानसभा चुनाव में एनडीए को ऐतिहासिक जीत मिलने वाली है. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. शुक्रवार को चैनपुर के किसान इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित सम्मेलन में एनडीए के सभी घटक दलों के अध्यक्ष व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

जिस सड़क पर राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका को बाइक से घुमा रहे, उसे एनडीए ने बनवाया : कहकशां परवीन

पूर्व सांसद कहकशा परवीन ने कहां की वोट अधिकार यात्रा पर निकले राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका को बाइक से जिस सड़क पर घूमा रहे हैं, उस सड़क को एनडीए की सरकार ने बनवाया है. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार की सड़कों का क्या हाल था, उसे यहां की जनता अच्छी तरह से जानती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोगों को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं. बिहार में जो विकास हुआ है. वह एनडीए के कार्यकाल के दौरान ही हुआ है.

मां का अपमान नहीं सहेगा बिहार

एनडीए घटक दलों के सभी पार्टियों के जिला अध्यक्षों ने मंच पर एक बैनर लेकर खड़े हो गये. जिस पर लिखा था- मां का अपमान नहीं सहेगा बिहार. सभी जिलाध्यक्ष प्रधानमंत्री व उनकी मां पर महागठबंधन के वोट अधिकार यात्रा के दौरान की गयी अभद्र टिप्पणी पर लोगों को यह संदेश दिया कि अब बिहार की जनता मां का अपमान नहीं सहेगी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी एक स्वर में कहा मां का अपमान नहीं सहेगा बिहार. कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय व संचालन कर रहे जदयू के जिलाध्यक्ष अजय कुमार पटेल ने कहा कि बिहार की संस्कृति किसी को भी गाली देने की नहीं रही है. लेकिन, बिहार और बिहारी गलियों का जवाब देना जानते हैं और आगामी चुनाव में बिहार की जनता इसका जवाब देगी.

वोट चोरी की बात करने वाले करते थे बूथ की चोरी: विनोद नारायण झा

पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि इस समय राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वोट अधिकार यात्रा पर निकले हुए हैं और ये दोनों वोट चोरी की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिनके समय में बूथों की चोरी हुआ करती थी, वे आज वोट चोरी की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जंगलराज में बूथ लूटे जाते थे. उस समय मतदाताओं को जबरन वोट डालने तक नहीं दिया जाता था. लेकिन अब मतदाता निर्भीक होकर मतदान केंद्र तक जाते हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं.

एनडीए सरकार में मिला महिलाओं व गरीबों को हक : स्मृति कुमुद

कार्यकर्ता सम्मेलन में रालोमो की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष स्मृति कुमुद ने कहा कि एनडीए के कार्यकाल के दौरान ही महिलाओं व गरीबों को उनके अधिकार और सम्मान मिला है. 2005 से पहले महिलाओं का क्या हाल था, यह किसी से छुपा नहीं है. हाथों में संविधान का किताब लेकर घूम रहे दो राजकुमार लोगों को यह नहीं बता रहे कि 2005 से पहले बिहार की महिलाएं कितनी सुरक्षित थी. गरीबों के अधिकार की बात घूम-घूम कर कर रहे हैं, लेकिन इन दोनों का परिवार सिर्फ अपने बारे में सोचता है. उन्होंने कहा कि गरीबों को आरक्षण देने के बजाय लालू यादव अपने परिवार में ही आरक्षण बांटने लगे. पत्नी को पहले मुख्यमंत्री, फिर विधायक बनाया दोनों पुत्रों को और पुत्री को भी सांसद और विधायक बनाया, लेकिन गरीबों के लिए उन्होंने कोई कार्य नहीं किया. नीतीश कुमार ने प्रदेश में महिलाओं को पुलिस, शिक्षक भर्ती एवं पंचायत चुनाव में आरक्षण देकर आगे बढ़ाने का कार्य किया है. एनडीए सरकार के इन्हीं कार्यों की बदौलत 20 साल से यहां एनडीए की सरकार है और एक बार फिर नीतीश कुमार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है