Kaimur news : सभी योग्य मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ें, अन्यथा होगी कार्रवाई
शहर में मतदाता सूची के कार्यों पर इओ व नगर अध्यक्ष ने की बीएलओ के साथ बैठक
भभुआ सदर. भभुआ शहर में मतदाता सूची के किये जा रहे कार्यों को लेकर बुधवार को नगर पर्षद में कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय व नगर पर्षद अध्यक्ष बबलू तिवारी ने सभी बीएलओ के साथ अहम बैठक की. बैठक में अधिकारियों ने बीएलओ को सभी योग्य शहरी मतदाताओं का नाम जोड़ने का सख्त निर्देश दिया. अन्यथा कार्रवाई करने की बात कही गयी. इस संबंध में जानकारी दी गयी कि भभुआ शहरी क्षेत्र में कुल 45 मतदान केंद्र हैं. इसमें कुछ मतदान केंद्र के संबंध में सूचना मिली है कि इन मतदान केंद्रों पर कुछ परिवार के मतदाताओं के नाम हटा दिये गये हैं. जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए. इसलिए सभी दस्तावेजों की जांच करके ही नाम हटाये जाएं और जिनका नाम कट गया है उन्हें जोड़ा जाये. नगर पर्षद सभापति बबलू तिवारी ने बताया कि भभुआ नगर परिषद क्षेत्र में पहले कुल 40943 पुरुष व महिला मतदाता थे. इनमें से अब तक 37188 मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज किया जा चुका है, जबकि अभी भी 3755 मतदाताओं का नाम सूची में नही जोड़ा जा सका है. सभी बीएलओ को नाम दर्ज कराने की अंतिम तारीख एक सितंबर से पहले तक छूटे योग्य मतदाताओं का नाम भी सूची में जोड़ने का निर्देश दिया गया है. सभापति ने शहर में योग्य और पात्र महिला पुरुषों से भी अपील करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के लिए दावा-आपत्ति की तारीख एक सितंबर तक निर्धारित किया है. अगर जिनका भी नाम छूट गया हो या नया नाम दर्ज कराना हो वह अपने अपने मतदान केंद्रों पर जाकर या फिर बीएलओ से बात कर सूची में नाम जुड़वा या हटा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
