एमपी पुलिस ने कैमूर में फर्जीवाड़ा के दो आरोपितों को पकड़ा

कैमूर जिले में कार्रवाई करते हुए फर्जीवाड़ा कर फरार रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है

By VIKASH KUMAR | November 8, 2025 4:22 PM

भभुआ सदर. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की दो थानों की पुलिस ने शनिवार को कैमूर जिले में कार्रवाई करते हुए फर्जीवाड़ा कर फरार रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, बंडोल थाना के पुलिस अधिकारी राजेंद्र कुमार नागवंशी के नेतृत्व में टीम दोपहर 1:30 बजे भभुआ थाना पहुंची. पुलिस ने बताया कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के खामिदौरा गांव निवासी शालू कुमार सिंह और भभुआ थाना क्षेत्र के नरांव गांव निवासी अनोखे तिवारी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों अभियुक्त मध्य प्रदेश की एक कंपनी में बिजली तार बिछाने का कार्य कर रहे थे, जहां से उन्होंने चोरी-छिपे बिजली तार बेच दिये और फर्जीवाड़ा कर फरार हो गये थे. इस मामले में कंपनी की ओर से बंडोल सहित एक अन्य थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी के आधार पर एमपी पुलिस भभुआ पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों की गिरफ्तारी की गयी. वहीं, एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस टीम में अधिकारी प्रेम कुमार सहित अन्य जवान भी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है