छठ मनाने साढू के घर गये अधेड़ व्यक्ति की वाहन की चपेट में आने से मौत

सोमवार देर शाम भभुआ थाना क्षेत्र के देवर्जी गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल एक 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी.

By VIKASH KUMAR | October 28, 2025 5:18 PM

= मृतक पंची गांव का था रहनेवाला, देवर्जी गांव के समीप हुआ हादसा भभुआ सदर. सोमवार देर शाम भभुआ थाना क्षेत्र के देवर्जी गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल एक 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृत व्यक्ति सोनहन थाना क्षेत्र के पंची गांव निवासी संजय राम का बेटा बहादुर राम बताया जाता है. मंगलवार को शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजनों ने बताया कि बहादुर सोमवार को अपने साढू महेसुआ गांव निवासी अजय राम के बुलाने पर छठ पर्व मनाने के लिए गये थे. वहां रात सात बजे साढू की बेटी की अचानक तबीयत खराब हो गयी, तो बहादुर और उनके साढू एक स्थानीय डॉक्टर के यहां बच्ची को इलाज के लिए ले जा रहे थे. इसी दौरान रात आठ बजे के करीब देवर्जी गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद दिया और भाग निकला. इधर, हादसे के बाद जानकारी पर परिजन घायलों को सड़क से उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये, जहां बहादुर राम की स्थिति गंभीर देख उसे डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन घायल बहादुर राम को इलाज के लिए वाराणसी ले जा रहे थे, लेकिन चंदौली के समीप घायल ने दम तोड़ दिया. मौत के बाद परिजन शव लेकर सदर अस्पताल आये, जहां मंगलवार को पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है