एनएसएस का स्थापना दिवस मनाया गया

छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम

By ANURAG SHARAN | September 27, 2025 3:31 PM

कोचस.

राजमुनी देवी चंद्रधर राय महाविद्यालय, नौंवा के सभाकक्ष में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रो रंभा कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य ”मैं नहीं, बल्कि आप है”. यह दर्शाता है कि एक स्वयंसेवक स्वयं से पहले समुदाय को प्राथमिकता देता है और निस्वार्थ सेवा की आवश्यकता पर जोर देता है. उन्होंने कहा कि एनएसएस ने उन्हें समाज सेवा का अवसर देने के साथ ही नेतृत्व, अनुशासन, सहयोग और जिम्मेदारी का महत्व भी सिखाया है. कार्यक्रम को प्रो. भानु प्रताप सिंह, विनय कुमार सिंह, लक्ष्मीना कुमारी और रामाशंकर सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर अंजलि कुमारी, संतोषी कुमारी, खुशी कुमारी, खुशबू कुमारी, आर्यावर्त कुमार, जया कुमारी, नीतू कुमारी, मिथिलेश कुमार सहित दर्जनों स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है