Kaimur News : कुदरा में मीट, मुर्गा व मछली व्यवसायियों ने किया रोड जाम
नगर पंचायत में शनिवार को मिट, मुर्गा व मछली व्यवसायियों ने भभुआ रोड चौराहे पर सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया. दरअसल, स्टेशन रोड की सर्विस सड़क पर अतिक्रमण कर मिट, मुर्गा व मछली व्यवसायियों द्वारा वर्षो से खुले में दुकान लगायी जा रही थी, जिसे अतिक्रमण मुक्त कराते हुए प्रशासन ने उक्त दुकानदारों को वहां से हटा दिया है.
कुदरा. नगर पंचायत में शनिवार को मिट, मुर्गा व मछली व्यवसायियों ने भभुआ रोड चौराहे पर सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया. दरअसल, स्टेशन रोड की सर्विस सड़क पर अतिक्रमण कर मिट, मुर्गा व मछली व्यवसायियों द्वारा वर्षो से खुले में दुकान लगायी जा रही थी, जिसे अतिक्रमण मुक्त कराते हुए प्रशासन ने उक्त दुकानदारों को वहां से हटा दिया है. इसे लेकर व्यवसायियों व मिट, मछली दुकानदारों ने स्थायी मार्केट के लिए स्थान सुनिश्चित करने को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी दुकानदारों ने आरोप लगाया कि नगर प्रशासन उनकी समस्याओं को अनदेखा कर रहा है. इधर, सड़क जाम की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा शांति की अपील करते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे व्यवसायियों काफी देर तक समझा बुझाकर जाम को छुड़वाया गया. दरअसल, मामला नगर पंचायत कुदरा में मछली मार्केट के लिए स्थायी जगह को लेकर है. विस्थापित कसाई और मीट व्यापारी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि नगर प्रशासन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर रहा है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी उजाली राज ने बताया कि स्टेशन रोड की सर्विस सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर हटाये गये दुकानदारों से कहा गया है कि वे लोग बीएसएनएल टावर के पास खाली पड़ी पर्याप्त जगह पर दुकान लगाकर अपना व्यवसाय चलायें. नगर पंचायत के पास दुकान के लिए कोई मार्केट नहीं बना है. साथ ही उन्होंने बताया कि उक्त मामले को लेकर व्यवसायियों को वार्ता के लिए बुलाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
