करेंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत

मजदूर छत के ऊपर से गुजरे 11 हजार विद्युत प्रवाहित करेंट की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.

By VIKASH KUMAR | October 6, 2025 4:18 PM

भभुआ सदर. रविवार को देर शाम भगवानपुर थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर गांव में बन रहे रविदास मंदिर की छत ढालने के दौरान एक मजदूर छत के ऊपर से गुजरे 11 हजार विद्युत प्रवाहित करेंट की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. मृत मजदूर भगवानपुर थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव निवासी स्व रामसुंदर बिंद का 41 वर्षीय बेटा मनोज बिंद बताया जाता है. घटना के संबंध में पता चला है कि दुल्लहपुर गांव में रविदास मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. वहां मृतक भी मजदूरी करता था. रविवार को मंदिर की छत की ढलाई हो रही थी. ढलाई के दौरान ही मजदूर छत के ऊपर से गुजरे 11 हजार करेंट प्रवाहित तार को बांस के सहारे हटा रहा था. इसी दौरान वह असावधानी वश करेंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलसने के कारण उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद मजदूर को सदर अस्पताल लाया गया, जहां इमरजेंसी में तैनात डॉ अभिलाष चंद्रा ने उसे मृत घोषित कर दिया. सदर अस्पताल में मृत घोषित किये जाने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. ……मंदिर की छत की ढलाई के दौरान दुल्लहपुर में हुआ हादसा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है