कन्नड़ अभिनेता अपने फिल्म की सफलता पर पहुंचे माता मुंडेश्वरी धाम
कन्नड़ फिल्म के स्टार अभिनेता ऋषभ शेट्टी शनिवार की सुबह (धनतेरस के अवसर पर) माता मुंडेश्वरी धाम पहुंचे.
भगवानपुर. कन्नड़ फिल्म के स्टार अभिनेता ऋषभ शेट्टी शनिवार की सुबह (धनतेरस के अवसर पर) माता मुंडेश्वरी धाम पहुंचे. यहां उन्होंने माता आदिशक्ति, महामंडलेश्वर महादेव तथा भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना की. फिल्म के जबरदस्त हिट होने पर महाशक्ति मां मुंडेश्वरी के चरणों में शीश झुकाकर उनका आशीर्वाद लिया, साथ-साथ मन ही मन उनका आभार व्यक्त किया. माता महामाया के धाम में पहुंचे प्रसिद्ध कन्नड़ भारतीय फिल्म हीरो ऋषभ शेट्टी ने बताया कि उन्होंने खुद की फिल्म कांतारा की सफलता के लिए माता मुंडेश्वरी से मन्नत मांगी थी, आखिरकार माता रानी की कृपा से उक्त फिल्म को अपार सफलता मिली और यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. उन्होंने बताया कि दरअसल मैं इसी मन्नत को पूरा होने के बाद दर्शन-पूजन के लिए माता मुंडेश्वरी धाम पहुंचा हूं. विदित हो ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा‘ 2025 की दूसरी सबसे महंगी फिल्म है. माता मुंडेश्वरी के दर्शन पूजन करने के बाद धार्मिक न्यास के कर्मियों ने कन्नड़ सिनेमा के स्टार हीरो ऋषभ शेट्टी को माता मुंडेश्वरी का स्मृति चिह्न व आशीर्वाद रूपी उन्हें माता की चढ़ाई हुई चुनरी भेंट किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
