Kaimur New : बिहार विधानसभा से पहले होगा पंचायत उपचुनाव

Kaimur New : 14 मई को मतदाता सूची का होगा अंतिम प्रकाशन

By PANCHDEV KUMAR | April 2, 2025 9:35 PM

भभुआ शहर. भभुआ प्रखंड क्षेत्र में रिक्त पड़े ग्राम पंचायत पदों के लिए उपचुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. 2021 में हुए पंचायत चुनाव के बाद कुछ जनप्रतिनिधियों की मृत्यु हो जाने या किसी अन्य कारण से पद रिक्त हैं, उन पंचायतों में उप चुनाव कराया जायेगा. इनमें प्रखंड क्षेत्र की बहुअन, कुडासन, मोकरी, सिकठी व रुईया पंचायत में पंच, सरपंच एवं वार्ड सदस्य के रिक्त पदों पर उपचुनाव होना है. इसके लिये तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि एक जनवरी 2025 को आधार मानकर वोटर लिस्ट तैयार किया जा रहा है. इसके तहत 25 मार्च से दो अप्रैल के बीच मतदाता सूची का विखंडन वार्ड वार कर लेना है. वहीं, तीन से 8 अप्रैल के बीच मतदाता सूची की सॉफ्ट कॉपी तैयार की जायेगी और 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्रारुप तैयार कर 16 अप्रैल को सार्वजनिक कर दिया जायेगा. 16 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच इस पर लोगों से दावा-आपत्ति लिया जायेगा और 21 अप्रैल से 8 मई तक दावा- आपत्ति का निष्पादन कर लिया जायेगा. 14 मई को पंचायत उपचुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा. इसके आधार पर उपचुनाव कराया जायेगा. साथ ही बताया गया कि उपचुनाव जून में होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है