सिपाहियों की चल रही ट्रेनिंग का डीआइजी ने किया निरीक्षण

बक्सर जिला बल के 144 सिपाहियों की भभुआ में चल रही है ट्रेनिंग

By PANCHDEV KUMAR | August 7, 2025 9:43 PM

भभुआ कार्यालय.

गुरुवार को शाहाबाद रेंज के डीआइजी सत्य प्रकाश ने भभुआ पुलिस लाइन में चल रहे सिपाही की ट्रेनिंग का निरीक्षण किया़ निरीक्षण के दौरान उन्हें कैसे ट्रेनिंग दी जा रही है़ देखने के साथ साथ उन्हें और कैसे बेहतर प्रशिक्षण दिया जा सकता है़ इसे लेकर उनके द्वारा कई दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये. साथ ही निरीक्षण के दौरान डीआइजी ने सिपाहियों में अनुशासन को लेकर विशेष प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया. इसके अलावे उन्होंने यह भी निरीक्षण किया कि क्लासरूम से लेकर ओपन ग्राउंड में कैसे प्रशिक्षण देना है, इसे लेकर भी उन्होंने कई टिप्स दिये. प्रशिक्षण पा रहे 144 सिपाहियों को क्या खाना दिया जा रहा है, उनके रहने की क्या व्यवस्था है, इसका भी निरीक्षण डीआइजी के द्वारा किया गया. निरीक्षण के बाद डीआइजी ने जिले के सभी डीएसपी को यह निर्देश दिया कि वह एक दिन आवश्यक रूप से सप्ताह में नव चयनित सिपाहियों को प्रशिक्षण देने का काम करेंगे. मालूम हो कि बक्सर पुलिस के 144 सिपाहियों काे भभुआ के पुलिस लाइन में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इसी प्रशिक्षण के निरीक्षण के लिये डीआईजी गुरुवार को कैमूर आये हुये थे. वही निरीक्षण के दौरान एसपी हरिमोहन शुक्ला भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है