Kaimur News : डीएम की जांच में आंगनबाड़ी केंद्र पर बगैर ड्रेस में मिले बच्चे, सेविका व सहायिका से जवाब-तलब

Kaimur News : तीन दिनों के अंदर देना होगा जवाब, वाजिब जवाब नहीं देने पर कार्रवाई तय

By PANCHDEV KUMAR | March 26, 2025 9:00 PM

भभुआ नगर. आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी सावन कुमार ने बुधवार को भभुआ प्रखंड की मीव पंचायत में स्थित भोखरा महादलित बस्ती टोली पहुंचकर सरकारी योजनाओं का जमीनी हकीकत जाना. साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया. सर्वप्रथम महादलित बस्ती में निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने पाया कि केंद्र पर बच्चों की संख्या काफी कम है. कई बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र पर बगैर ड्रेस पहने आये हुए हैं. इस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए डीपीओ आइसीडीएस को आदेश दिया कि संबंधित आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को जवाब तलब करते हुए कार्रवाई करें. इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान आवास के सर्वे संबंधित जानकारी ली, तो स्थानीय लोगों ने कहा कि आवास का सर्वेक्षण हुआ है. = सभी लोग अपने बच्चों को भेजें स्कूल: जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने महादलित बस्ती के निरीक्षण के दौरान सभी लोगों से अपील की कि सभी लोग अपने बच्चों को विद्यालय जरूर भेजें. विद्यालय में सरकार की ओर से छात्रों की पढ़ाई के लिए कई योजना के साथ-साथ मध्याह्न भोजन भी दिया जाता है. इसके साथ ही छात्रों को पढ़ने के लिये ड्रेस व प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है. इसलिए सभी लोगों से अपील है कि अपने बच्चों को विद्यालय जरूर भेजें. = 18 वर्ष की कम उम्र की बच्चियों की नहीं करें शादी जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने महादलित बस्ती के निरीक्षण के दौरान पाया कि यहां के अधिकांश व्यक्ति अपनी पुत्रियों की शादी 18 वर्ष से कम उम्र में ही कर देते हैं. इस तरह का मामला सामने आते ही डीएम ने ग्रामीणों से संवाद किया व संवाद के दौरान जिला पदाधिकारी ने 18 वर्ष से कम उम्र में बच्चियों की शादी करने के नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक किया. सभी ग्रामीणों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति 18 वर्ष से कम उम्र में अपनी पुत्री का विवाह तय करता है अथवा करने का प्रयास करता है, तो ऐसे व्यक्तियों पर विधि सम्मत कार्रवाई भी की जा सकती है. साथ ही जिला पदाधिकारी ने वृद्धा पेंशन के लाभार्थियों से भी बातचीत कर उनकी जानकारी प्राप्त की. इस दौरान मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी अश्वनी चौबे, प्रखंड कल्याण अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है