Kaimur News : ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप
थाना क्षेत्र के डीह भुजैना गांव में संदिग्ध परिस्थिति में एक विवाहिता की मौत मामले में मृतका के पिता द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देकर ससुराल वालों पर दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया गया है
चैनपुर. थाना क्षेत्र के डीह भुजैना गांव में संदिग्ध परिस्थिति में एक विवाहिता की मौत मामले में मृतका के पिता द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देकर ससुराल वालों पर दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया गया है. प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर स्थानीय पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी के दौरान आरोपित ससुर विश्राम राम को गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आवेदन देकर थाना क्षेत्र के इसिया गांव निवासी राजकुमार राम ने बताया है कि उन्होंने अपनी पुत्री चंदा कुमारी की शादी डीह भुजैना गांव निवासी विश्राम राम के पुत्र वीरेंद्र राम से की थी. शादी के दो-तीन माह के बाद से ही वीरेंद्र राम, सास केसरी देवी, ससुर विश्राम राम सहित अन्य ससुराल वालों द्वारा दो लाख दहेज के रूप में मांगा जाने लगा. उन्होंने बताया वे कुछ दिन पूर्व बेटी से मिलने गये थे, तो उनकी पुत्री ने बताया कि दो लाख रुपये की मांग रहे हैं और नहीं देने पर मारपीट की जाती है. आवेदन में बताया है कि नौ अप्रैल को डीह भुजैना गांव के एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी कि उनकी पुत्री चंदा कुमारी की हत्या ससुराल वालों द्वारा कर दी गयी है और शव का अंतिम संस्कार करने के लिए जंगल की तरफ ले गये हैं. उन्होंने बताया कि जब यह सूचना उन्हें मिली, तो डीह भुजैना गांव पहुंचे और जंगल की तरफ गये तो देखा कि उनकी बेटी के शव को ससुराल वालों द्वारा जलाया जा रहा था. इसके बाद उनके द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. इस मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित ससुर विश्राम राम को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
