kaimur News : अइलाय गांव की सैकड़ों एकड़ धान की फसल जलमग्न

उत्तर प्रदेश से नहर में छोड़ा गया पानी, किसानों की बढ़ी परेशानी

By PANCHDEV KUMAR | August 27, 2025 9:06 PM

चैनपुर. जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश व उत्तर प्रदेश के मूसाखाड़ डैम से छोड़े गये पानी के कारण चांद प्रखंड क्षेत्र के अइलाय गांव में सैकड़ों एकड़ धान की फसल जलमग्न हो गयी है. इससे किसानों को भारी नुकसान होने का अनुमान है. किसानों का कहना है कि उनकी लागत व मेहनत पानी अब पानी में डूबा गयी है. किसानों ने बताया कि धान की रोपनी के लिए एक-एक बूंद पानी के लिए तरसते रहे. बारिश कम होने के कारण धान की रोपनी में काफी मेहनत करनी पड़ी. लेकिन, पिछले दो दिनों से हुई बारिश के कारण अब पूरी फसल जलमग्न हो गयी है. बारिश से किसने की धान की फसल अच्छी हो चुकी थी. किसानों को इस बार अच्छी फसल की उम्मीद भी थी. लेकिन, धान की फसलों के जलमग्न होने से अब भारी नुकसान का अनुमान है. नहर के पक्कीकारण होने के बाद ऊंचाई बढ़ने से हो रही परेशानी नहरों का पानी टेल तक पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से नहरों को पक्कीकारण करने का काम किया जा रहा है. सरकार की इस योजना से नहरे के तटबंध टूटने और पानी की बर्बादी को रोका जा सकेगा. पर्याप्त पानी नहर के अंतिम छोर पर मौजूद किसानों के खेतों तक पहुंच सकेगा. लेकिन नहर के पक्कीकारण के दौरान नेहरू की ऊंचाई बढ़ जाने के कारण नहर खेतों तक तो पहुंच रहा है, लेकिन अधिक बारिश होने के बाद खेतों का पानी नहर और पइन के माध्यम से नहीं निकल पा रहा है. इससे अइलाय गांव में सैकड़ों एकड़ धान की फसल पानी में डूब गयी है. अइलाय गांव के किसान सेवानिवृत शिक्षक गुप्तेश्वर सिंह, विनीत सिंह, सुजीत सिंह, डब्बू सिंह आदि किसानों ने बताया कि नेहर के पक्कीकरण होने के बाद उसका पानी अंतिम छोर तक पहुंच सकेगा. लेकिन, उसकी ऊंचाई बढ़ा देने के कारण उनकी फसल जलमग्न हो चुकी है. गुप्तेश्वर सिंह के नेतृत्व में किसान जिलाधिकारी से भी मिले और उन्हें जल की निकासी की व्यवस्था से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा. किसानों ने बताया कि प्रखंडस्तर पर अंचलाधिकारी से बात की गयी, लेकिन उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने के कारण वे लोग जिलाधिकारी से मिले. और उनके द्वारा जल निकासी की व्यवस्था करने की बात कही गयी. उन्होंने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी से भी इस संबंध में बात हुई और उनके द्वारा भी उचित कदम उठाने का शासन दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है