बारिश से गिरा घर, अंचलाधिकारी को दिया आवेदन

लगातार हो रही बारिश से प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है

By VIKASH KUMAR | October 7, 2025 3:39 PM

चांद. लगातार हो रही बारिश से प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है, जहां अभी भी जलजमाव की स्थिति बनी है, जबकि दर्जनों घर भी गिरे हैं. इसी क्रम में प्रखंड अंतर्गत लोहदन पंचायत के दीवाने गांव में बारिश के बाद जलजमाव से पवित्रा देवी पति रामकेशी राम का घर गिर गया है और उसमें रखे काफी सामान का भी नुकसान हुआ है. इस संबंध में पवित्रा देवी ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा कि घर में रखा गया अनाज, कपड़े, पलंग आदि का काफी नुकसान हुआ है. इस संबंध में अंचलाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि कर्मचारी से जांच कराकर रिपोर्ट की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है