स्वास्थ्य विभाग ने की निजी अस्पतालों की जांच

KAIMUR NEWS.स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को शहर में संचालित निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान आठ छोटे बड़े अस्पताल की जांच की. जांच के क्रम में मछली मंडी के समीप स्थित नंदनी अस्पताल के पास आवश्यक लाइसेंस और कागजात नहीं पाये गये, जबकि सात बेड लगे थे.

By Vikash Kumar | August 25, 2025 9:03 PM

मोहनिया शहर.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को शहर में संचालित निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान आठ छोटे बड़े अस्पताल की जांच की. जांच के क्रम में मछली मंडी के समीप स्थित नंदनी अस्पताल के पास आवश्यक लाइसेंस और कागजात नहीं पाये गये, जबकि सात बेड लगे थे. टीम ने अस्पताल प्रबंधन से जवाब मांगा है. साथ ही आवश्यक कार्रवाई की अनुशंसा की है. जबकि कई अस्पताल स्वास्थ्य विभाग की टीम को लाइसेंस और कागजात की जांच करते देख अस्पताल बंद कर भाग गये. जबकि बाकियों के पास भी निबंधन नहीं पाया गया, जिसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है