साइकिल से तरबूज बेचने जा रहे फेरीवाले को मारी गोली, हालत गंभीर

क मई मजदूर दिवस के दिन बुधवार को थानाक्षेत्र के बिठवार गांव निवासी और साइकिल से गांव=गांव तरबूज बेचने जा रहे एक फेरीवाले को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. बदमाशों द्वारा चलायी गयी गोली फेरीवाले के बांह और पीठ में लगी है.

By Prabhat Khabar | May 2, 2024 8:59 PM

भभुआ सदर. एक मई मजदूर दिवस के दिन बुधवार को थानाक्षेत्र के बिठवार गांव निवासी और साइकिल से गांव=गांव तरबूज बेचने जा रहे एक फेरीवाले को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. बदमाशों द्वारा चलायी गयी गोली फेरीवाले के बांह और पीठ में लगी है. इसके चलते सदर अस्पताल लाये जाने के बाद उसे तत्काल ही बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बदमाशों की गोली का शिकार हुआ फेरीवाला भभुआ थानाक्षेत्र के बिठवार गांव निवासी नसरुद्द्दीन अंसारी का 30 वर्षीय बेटा फिरोज अंसारी बताया जाता है. घटना के संबंध में गोली से घायल हुए बेटे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे पिता नसरुद्दीन अंसारी ने बताया कि उनका बेटा साइकिल से गांव=गांव फेरी कर तरबूज व अन्य सामान बेचता है. बुधवार को भी वह दिन के 10 बजे घर से साइकिल पर तरबूज लादकर उसे बेचने जा रहा था. इसी दौरान बिठवार और कटरा गांव के बीच में पीछे से अज्ञात बाइक सवार आये और उसके बेटे को दो गोली मारने के बाद भाग निकले. गोली लगने से उनका बेटा वहीं गिर गया. गोली चलने की आवाज पर जुटे लोगों द्वारा घायल के परिजनों को इस घटना की सूचना दी. इसके बाद जुटे लोगों की मदद से घायल हुए फेरीवाले को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर सदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान नजदीकी थानों से संपर्क करते हुए गोली मारकर भागे बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की गयी. लेकिन बदमाश पुलिस पकड़ में नहीं आ सके और भाग निकले. = पुलिस कर रही मामले की गहनता से जांच बुधवार को एक फेरीवाले को गोली मारे जाने पर भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तत्परता से जुटी हुई है. फिलहाल घायल युवक के परिजनों द्वारा सदर थाने को आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस अपने स्तर से भी बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version