पांच माह से नहीं मिला राशन, लाभुकों ने लगायी गुहार
KAIMUR NEWS.प्रखंड अंतर्गत कुड्डी पंचायत के दर्जनों लाभुकों ने जन वितरण प्रणाली की दुकान से पांच माह से राशन नहीं मिलने की स्थिति में प्रखंड मुख्यालय में पहुंचकर अनाद दिलाने की गुहार लगायी.
चांद.
प्रखंड अंतर्गत कुड्डी पंचायत के दर्जनों लाभुकों ने जन वितरण प्रणाली की दुकान से पांच माह से राशन नहीं मिलने की स्थिति में प्रखंड मुख्यालय में पहुंचकर अनाद दिलाने की गुहार लगायी. लाभुकों में शामिल लौंगा देवी, सुनीता देवी, सुदामी देवी, सोनमती देवी, सीता देवी, सोनी देवी, लक्ष्मीना देवी, फुला देवी, बिंदा, मुराही, अनीता और रीता देवी आदि ने कहा कि कुड्डी के डीलर के यहां से उनका राशन मिलता था, परंतु पांच माह से राशन नहीं मिल रहा है. बार-बार डीलर के यहां जा रहे हैं, परंतु कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नीलू पाल ने बताया कि कुड्डी के डीलर का लाइसेंस रद्द हो गया है. एक सप्ताह के अंदर लसाड़ी गांव के सभी लाभुकों को उनके सुविधा अनुसार भलुहारी या चंदोस गांव में राशन का वितरण कराया जायेगा, वहां से लाभुक अपना राशन प्राप्त कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
