65 किमी की रफ्तार से चली आंधी व बारिश ने मचायी तबाही
गुरुवार दोपहर मौसम ने एक बार फिर पलटी मारी. इस दौरान दोपहर एक बजे लगभग 65 किमी की रफ्तार से चली आंधी-तूफान और हल्की बारिश ने जमकर तबाही मचायी. तेज आंधी तूफान से कई जगह पेड़ टूटने के साथ ही टिन शेड व करकट सहित होर्डिंग्स भी उड़ते देखे गये.
भभुआ सदर. गुरुवार दोपहर मौसम ने एक बार फिर पलटी मारी. इस दौरान दोपहर एक बजे लगभग 65 किमी की रफ्तार से चली आंधी-तूफान और हल्की बारिश ने जमकर तबाही मचायी. तेज आंधी तूफान से कई जगह पेड़ टूटने के साथ ही टिन शेड व करकट सहित होर्डिंग्स भी उड़ते देखे गये. तेज आंधी तूफान से शहर में कई स्थानों पर पावर ब्रेक भी हुआ, जिसके चलते शहर में बिजली गुल रही. जबर्दस्त आंधी से ज्यादातर इलाकों में शाम तक बिजली नहीं आ पायी थी. दरअसल, उत्तर-पश्चिम हवाओं का दबाव बनने के कारण गुरुवार सुबह से ही आसमान में घने बादलों ने अपना डेरा डाल दिया था. इसके बाद दोपहर एक बजे अचानक अंधेरा छाने लगा और धूलभरी तेज आंधी शुरू हो गयी. कुछ ही देर में आंधी ने तूफान का रूप ले लिया. करीब 60 से 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चले आंधी तूफान से कई इलाकों में जगह-जगह टिन शेड, पोस्टर-बैनर और होर्डिंग टूट कर गिर गये. तेज आंधी की वजह से भभुआ-चैनपुर रोड में दतियांव मोड के समीप बीच सड़क पर ही भारी भरकम यूकेलिप्टस का पेड़ गिर गया, जिसके चलते आवागमन अवरुद्ध हो गया और गाड़ियां जाम में फंस गयी. हालांकि, इस दौरान जहां पेड़ गिरा था वहां बगल से आवागमन का रास्ता था, लेकिन एकतरफा ट्रैफिक होने से लोगों को खासकर वाहन चालकों को काफी दिक्कत हुई. इसके अलावा भभुआ मोहनिया रोड, शहर के देवीजी रोड में भी तेज आंधी से पेड़ टूट कर सड़क पर गिर गये. कई जगहों पर कुछ पेड़ों के साथ भारी भरकम डालियां भी तेज हवा से जमीन पर आ गिरी. = अधिकतम पारा लुढ़का, न्यूनतम चढ़ा आंधी और हल्की बारिश से अधिकतम पारा बुधवार की तुलना में गुरुवार को लुढ़क गया. वहीं, न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी. गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य यानी 37.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम पारा 22.0 डिग्री सेल्सियस तक आ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
