अधौरा में 96 करोड़ की बिजली परियोजनाओं का मंत्री ने किया शिलान्यास

KAIMUR NEWS.अधौरा प्रखंड के पहाड़ी गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए चैनपुर विधानसभा के विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खां ने 96 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बिजली आपूर्ति परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

By Vikash Kumar | September 26, 2025 10:07 PM

भभुआ.

अधौरा प्रखंड के पहाड़ी गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए चैनपुर विधानसभा के विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खां ने 96 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बिजली आपूर्ति परियोजनाओं का शिलान्यास किया. जिससे प्रखंड के 123 गांवों में बिजली की आपूर्ति होगी. मंत्री ने कहा कि अधौरा के लोग वर्षों से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. लेकिन, अब सरकार के बिजली परियोजनाओं से लोगों को आसानी से बिजली मिलने लगेगी. इससे शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यवसाय में नयी ऊर्जा आयेगी. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के अंतिम दौर में उन्होंने जिले को एक मेडिकल कॉलेज और अधौरा को बिजली देने का काम किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है