सलौजा गांव के दलित बस्ती में सर्पदंश से लड़की की मौत

KAIMUR NEWS.प्रखंड अंतर्गत कुड्डी पंचायत के सलौजा गांव के दलित बस्ती में इंटर में पढ़ने वाली 17 वर्षीया श्वेता कुमारी को मंगलवार की रात सोये अवस्था में सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

By VIKASH KUMAR | October 29, 2025 3:12 PM

चांद.

प्रखंड अंतर्गत कुड्डी पंचायत के सलौजा गांव के दलित बस्ती में इंटर में पढ़ने वाली 17 वर्षीया श्वेता कुमारी को मंगलवार की रात सोये अवस्था में सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. श्वेता कुमारी अपने नाना राजेंद्र राम के घर रह कर गांधी स्मारक स्कूल प्लस टू उच्च विद्यालय चांद में इंटर में पढ़ रही थी. उसका गांव दुर्गावती थाना क्षेत्र के खामिदौरा बताया जाता है. मृतका के पिता सुरेश कुमार देव बाहर रहकर कमाते थे. श्वेता को जब सांप ने काटा तो ननिहाल में उसके परिजनों को पता चलते ही आनन फानन में झाड़-फूंक कराने के लिए यूपी के खोजापुर ले गये, लेकिन, तब तक उसकी मृत्यु हो गयी. घर लाकर मृतका का अंतिम संस्कार किया गया. मृतका की मां मीरा देवी जो छठ पूजा करने अपने मायके आयी हुई थी. उसका रो रोकर बुरा हाल है. वहीं परिजनों में शोक व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है