परशुरामपुर में तालाब में डूबने से युवती की मौत

भभुआ प्रखंड क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 20 वर्षीय युवती की तालाब में डूबने से मौत हो गयी.

By VIKASH KUMAR | November 8, 2025 4:17 PM

भभुआ सदर. भभुआ प्रखंड क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 20 वर्षीय युवती की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. पता चला है कि सोनहन थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी स्वर्गीय संतोष साह की पुत्री खुशी कुमारी शनिवार सुबह लगभग छह बजे घर से शौच के लिए घर से निकली थी. इस दौरान तालाब के किनारे उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में जा गिरी और डूब गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने जब युवती को तालाब में डूबते देखा, तो तुरंत शोर मचाया और उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो चुकी थी. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर सोनहन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया. मृतका के भाई विक्की गुप्ता ने बताया कि मृतका खुशी तीन भाइयों में इकलौती बहन थी. बहन की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता व मुआवजा की मांग की है. इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी, वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है