कैमूर में 48 प्रत्याशी, चार के सिर पर आज सजेगा जीत का ताज
44 पुरुष व चार महिला उम्मीदवारों के होगा भाग्य का फैसला
= 44 पुरुष व चार महिला उम्मीदवारों के होगा भाग्य का फैसला भभुआ नगर. कैमूर जिले में आज वह घड़ी आ गयी है, जिसका इंतजार मतदाताओं और प्रत्याशियों को था. सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली मतगणना के साथ ही जिले के 48 प्रत्याशियों का भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से बाहर आयेगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि मतदाता ने सरकार के पक्ष में जनादेश दिया है या बदलाव की लहर बहायी है. इस बार जिले में रिकॉर्ड मतदान प्रतिशत होने से चौंकाने वाले नतीजों के आसार जताये जा रहे है. जिले की चारों विधानसभा सीटों पर कुल 48 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें 44 पुरुष और चार महिला प्रत्याशी शामिल हैं. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में छह प्रत्याशी, मोहनिया में 12, भभुआ में आठ और चैनपुर विधानसभा में सर्वाधिक 22 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में बंद है. अब सभी की निगाहें मतगणना केंद्र मोहनिया स्थित बाजार समिति परिसर पर टिकी हैं, जहां सुबह आठ बजे से गिनती शुरू होगी. वहीं, सुबह 10 बजे तक पहले रुझान आने लगेंगे, जबकि दोपहर तक यह साफ हो जायेगा कि कैमूर की चारों सीटों पर जनता ने किसे अपना जनप्रतिनिधि चुना है. आज जिले के राजनीति की दिशा तय करने वाला दिन है, जहां किसी के सिर पर जीत का ताज सजेगा, तो किसी की उम्मीदें धूल में मिलती नजर आयेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
