उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महुअर के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथिलेश चौधरी निलंबित

KAIMUR NEWS.उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महुअर में विभागीय आदेश की अवहेलना के मामले में पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार चौधरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गयी है. बीपीएससी से चयनित प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार को छात्र और विकास कोष की राशि का प्रभार नहीं देने के आरोप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शंभू प्रसाद सिंह ने उन्हें निलंबित कर दिया है.

By Vikash Kumar | December 4, 2025 9:12 PM

विभागीय आदेश के बाद भी विद्यालय का संपूर्ण प्रभार नहीं देने पर डीपीओ स्थापना ने की कार्रवाई, प्रपत्र क होगा गठित

निलंबन अवधि के दौरान मोहनिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में करना होगा योगदान

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहनिया और डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान को बनाया गया है जांच पदाधिकारी

भभुआ नगर.

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महुअर में विभागीय आदेश की अवहेलना के मामले में पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार चौधरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गयी है. बीपीएससी से चयनित प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार को छात्र और विकास कोष की राशि का प्रभार नहीं देने के आरोप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शंभू प्रसाद सिंह ने उन्हें निलंबित कर दिया है. साथ ही उनके विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ गठित करने का आदेश भी जारी किया गया है. जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विभागीय निर्देशों के बावजूद विद्यालय का संपूर्ण प्रभार चयनित प्रधानाध्यापक को नहीं सौंपना गंभीर अनुशासनहीनता है और यह बिहार सरकारी सेवक आचरण नियमावली के विपरीत है. विभाग ने इसे आदेश की खुली अवहेलना मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की है. निलंबन अवधि के दौरान मिथिलेश कुमार चौधरी को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, मोहनिया में योगदान करना होगा, जहां वे आवश्यक दायित्वों का पालन करेंगे. विभाग ने इस संबंध में जांच प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी है. जांच पदाधिकारी के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मोहनिया को नामित किया गया है, जबकि सह-निर्देशक के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान को दायित्व सौंपा गया है. आदेश में कहा गया है कि निलंबित शिक्षक पर प्रपत्र ‘क’ गठित करते हुए आगे की विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

डीइओ के आदेश के बाद भी प्रभारी प्रधानाध्यापक ने नहीं दिया संपूर्ण प्रभार

डीपीओ स्थापना से जारी आदेश में कहा गया है कि उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महुअर के प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथिलेश चौधरी के बीपीएससी चयनित प्रधानाध्यापक को प्रभार नहीं देने की शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामगढ़ ने लिखित रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजी थी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पत्र पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा था कि किस कारण से विभागीय आदेश के बावजूद विद्यालय का प्रभार हस्तांतरित नहीं किया गया. साथ ही, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तत्काल विद्यालय का संपूर्ण प्रभार चयनित प्रधानाध्यापक को सौंपने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद भी पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक ने प्रभार नहीं दिया. आदेश में कहा है कि विभागीय निर्देशों की अनदेखी करना गंभीर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है और यह सरकारी सेवक आचरण नियमावली के विपरीत है. इसी आधार पर उनके विरुद्ध कार्रवाई का निर्णय लिया गया है.

कहते हैं डीपीओ स्थापना

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीपीओ स्थापना शंभू प्रसाद सिंह ने कहा कि विद्यालयों के प्रशासनिक और वित्तीय प्रबंधन में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. विभागीय आदेश के बाद भी संपूर्ण प्रभार नहीं देने पर उच्च माध्यमिक महुअर के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथिलेश चौधरी को निलंबित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है