शांतिपूर्ण मतदान के लिए निकाला फ्लैग मार्च
रविवार की दोपहर स्थानीय पुलिस ने विधानसभा चुनाव को ले थानाध्यक्ष गिरीश कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला.
दुर्गावती. रविवार की दोपहर स्थानीय पुलिस ने विधानसभा चुनाव को ले थानाध्यक्ष गिरीश कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला. थाना परिसर से शुरू हुआ फ्लैग मार्च दुर्गावती बाजार से होते कर्णपुरा, सावठ, आदर्श नुआंव, चेहरियां, कल्याणपुर, करारी के रास्ते कर्मनाशा, खजुरा, महमूदगंज, मरहियां बाजार व पुनः थाना परिसर पहुंच कर संपन्न हुआ. इस संबंध में थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने को ले अर्द्धसैनिक बलों के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च का उद्देश्य मतदान के लिए स्वच्छ वातावरण तैयार करना, साथ ही आम लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित करना, सभी बूथों पर शांति व्यवस्था कायम करना है. आचार संहिता को देखते हुए क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग भी की जा रही है. बाइक पर ट्रिपल लोडिग, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने, मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के साथ ही अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
