मोहनिया में दिनदहाड़े होटल कारोबारी और भाई पर फायरिंग
KAIMUR NEWS.थाना क्षेत्र के मोहनिया गांव स्थित चौक मुहल्ला के पास शुक्रवार को होटल कारोबारी पप्पू सिंह व उनके भाई पर फायरिंग की गयी. साथ ही एक वाहन का शीशा भी फोड़ दिया गया, जिसमें किसी तरह भाग कर दोनों भाइयों ने अपनी जान बचायी.
घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे एसपी, डीएसपी व भारी संख्या में पुलिस बल
प्रतिनिधि, मोहनिया शहर.
थाना क्षेत्र के मोहनिया गांव स्थित चौक मुहल्ला के पास शुक्रवार को होटल कारोबारी पप्पू सिंह व उनके भाई पर फायरिंग की गयी. साथ ही एक वाहन का शीशा भी फोड़ दिया गया, जिसमें किसी तरह भाग कर दोनों भाइयों ने अपनी जान बचायी. भागने के दौरान दोनों को हल्की चोटें भी आयी है, जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया. इधर, दिनदहाड़े फायरिंग मामले में कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला, डीएसपी प्रदीप कुमार व भारी संख्या में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस बल ने सीसीटीवी फुटेज से लेकर कई बिंदुओं पर जांच की. घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को होटल कारोबारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह व उनके भाई रूद्र प्रताप सिंह मुहल्ले के चौक मैदान के पास खडे थे, तभी तीन से अधिक संख्या में आये अपराधियों ने हमला कर दिया. किसी तरह दोनों भाई भाग कर जान बचाने में सफल रहे. हालांकि, इस दौरान दो राउंड फायरिंग की बात की जा रही है, जबकि एक मिस कर गया.क्या कहते हैं होटल कारोबारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह
होटल कारोबारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जब से महाराणा प्रताप कॉलेज का इंटरवेनर बने हैं, तब से ही धमकी दी जा रही है. इसी मामले को लेकर जानलेवा हमला किया गया है.क्या कहते हैं डीएसपी
इस संबंध में मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि होटल संचालक व उनके भाई पर जानलेवा हमला किया गया है. प्रथम दृष्टया पूर्व का विवाद सामने आ रहा है. सीसीटीवी फुटेज का सत्यापन किया जा रहा है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
