पिटाई से मौत मामले में एक नामजद समेत चार अज्ञात पर प्राथमिकी, एक गिरफ्तार

KAIMUR NEWS. करमचट थाना क्षेत्र के कुड़ारी गांव मोड़ के पास मंगलवार की शाम बदमाशों की मारपीट में घायल युवक की बुधवार को हुई मौत मामले में थाने में मृतक के साथी द्वारा आवेदन देकर एक नामजद और 4 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

By Vikash Kumar | December 4, 2025 9:25 PM

रामपुर.

करमचट थाना क्षेत्र के कुड़ारी गांव मोड़ के पास मंगलवार की शाम बदमाशों की मारपीट में घायल युवक की बुधवार को हुई मौत मामले में थाने में मृतक के साथी द्वारा आवेदन देकर एक नामजद और 4 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुड़ारी गांव के राजेश बिंद को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया. इस बारे में करमचट थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि आवेदन भलूआ गांव के अमावस पासवान ने दिया है. बताया है कि मृतक भलुआ गांव निवासी 31 वर्षीय मुंशी पासवान और मैं रोहतास जिले के तेलारी बाजार से घरेलू सामान खरीदकर मंगलवार की शाम को लौट रहा था, तभी कुड़ारी गांव के दक्षिण में पांच-छह लोग सड़क पर खड़े थे. बाइक जैसे ही उनके पास पहुंची, एक युवक ने बाइक के रिंग में डंडा लगा दिया, जिससे बाइक असंतुलित होकर गिर गयी. इसके बाद बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की. इस दौरान मुंशी पासवान को गंभीर चोटें आयी, तभी ग्रामीणों को पास आते देख बदमाश मौके से भाग निकले. घटना के बाद बुधवार तड़के मुंशी को अचानक छाती में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उसे इलाज के लिए चेनारी ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मारपीट में अंदरूनी चोट के कारण मुंशी की मौत हो गयी, साथ ही कार्रवाई की मांग की गयी है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि आवेदन के आधार कुड़ारी गांव के राजेश बिंद और 4 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नामजद आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर गुरुवार को रामपुर पीएचसी में मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भभुआ भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है