नहरों की सफाई नहीं, पानी नहीं मिलने की किसानों ने की शिकायत
जमिनयां पंप केनाल डिविजन में सिंचाई विभाग ने किसान संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन
भभुआ.
शनिवार को जमनियां पंप केनाल मोहनियां परिसर में किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदेश्य किसानों की सिंचाई संबंधित समस्याओं को सुनना और उसका त्वरीत निष्पादन था. संवाद कार्यक्रम में किसानों ने यह मामला उठाया कि नहरों की सफाई समय से नहीं करायी जाती है. कई जगह कचरे से पुलिया जाम हो जाता है, तो कई जगह पर नहरों में जलकुंभी के कारण पानी का बहाव बाधित होता है. इसी तरह पटवन के मौके पर टेल एरिया तक पानी की आपूर्ति नहीं किये जाने. पंप हाउस के पंपों के खराब होने पर समय से मरम्मत नहीं किये जाने आदि के मामले भी उठाये. किसानों ने समय पर सिंचाई के लिये पानी की आपूर्ति सुनिश्चत कराने, नहरों की सफाई कराने, तटबंधों की मरम्मत व पंप हाउस के तकनीकी खराबियों को दूर करने, पानी का बहाव निर्बाध रूप से जारी करने को लेकर जलवाहों का पक्कीकरण कराने आदि का भी मांग की. इधर, किसानों की समस्याओं और शिकायतों को लेकर विभागीय अधिकारियों ने कई समस्याओं के निदान की घोषणा जन संवाद कार्यक्रम में ही किया व अन्य समस्याओं को भी शीघ्र दूर कर दिये जाने की बात कही. अधिकारियों द्वारा सरकार के निर्णय के बाद यूपी के जमनियां से जिले के ककरैत कर्मनाशा नदी में गंगाजल गिराने की योजना पर ककरैत गंगाजल उद्धव सिंचाई योजना के बारे में लाइन डाइग्राम के माध्यम से विस्तार से बताया गया. इधर, कार्यक्रम के अंत में सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने किसानों से अपील किया कि वे जल संरक्षण , नहरों की देखभाल में सामूहिक सहयोग कर सिंचाई व्यवस्था को बेहतर बनायें. कार्यक्रम में जमनियां पंप केनाल के कार्यपालक अभियंता , सहायक अभियंता, जूनियर इंजिनीयर तथा क्षेत्रीय किसान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
